गोपालगंज : जिले के अस्पतालों में वर्षों से जमे डॉक्टरों का शीघ्र तबादला होगा. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सूची तैयार कर ली है. पिछले तीन दिनों से होमवर्क करने में अधिकारी जुटे हुए हैं. खास कर प्रभारी चिकित्सा प्रभारियों के तबादले को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार मंथन कर रहा है.
थावे और कुचायकोट में मरीजों की मौत के बाद हुए बवाल के बाद स्वास्थ्य विभाग व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रति गंभीर हुआ है. नववर्ष के मौके पर अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त हो इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा के स्तर पर डॉक्टरों की कुंडली को खंगाला जा रहा है. जरूरत पड़ी, तो स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव के स्तर पर तबादले की मुहर लगेगी.