11 माह में नहीं निबटाये गये 14 जिले 49 जन शिकायतों के मामले जन शिकायतों के निवारण में पिछड़ने वाले जिलों में मुजफ्फरपुर और वाल्मिकी नगर टॉप परफरवरी, 2015 तक लंबित तमाम जन शिकायतों के निवारण का जल संसाधन विभाग ने दिया निर्देश संवाददाता, पटना जल संसाधन विभाग जन शिकायतों के निवारण के मामले में लगातार पिछड़ रहा है. 11 माह में विभाग में जन शिकायतों के 49 मामलों का निष्पादन नहीं हो पाया है. यह खुलासा विभाग की नोडल पदाधिकारियों की हुई बैठक में हुआ है. बैठक में विभाग के प्रधान सचिव नें फरवरी,2015 तक 11 जिलों के मुख्य अभियंताओं को तमाम शिकायतों का निवारण कराने को कहा है. फरवरी तक यदि जन शिकायतों का निवारण न हुआ, तो अभियंताओं पर कार्रवाई होगी. जन शिकायतों के निवारण में पिछड़ने वाले जिलों में मुजफ्फरपुर और वाल्मिकी नगर टॉप पर हैं. दोनों जिलों में जन शिकायत के 10-10 मामले लंबित हैं. दूसरे नंबर पर वीरपुर हैं, वहां आठ जन शिकायत के मामले नहीं निबटाये गये हैं. इस मामले में तीसरे पायदान पर भागलपुर, दरभंगा और पटना हैं. तीनों जिलों में जन शिकायत के क्रमश: पांच-पांच और चार मामले लंबित हैं. पूर्णिया, औरंगाबाद और डिहरी में जन शिकायत के एक-दो मामले लंबित हैं. (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)
BREAKING NEWS
11 माह में नहीं निबटाये गये 14 जिले 49 जन शिकायतों के मामले
11 माह में नहीं निबटाये गये 14 जिले 49 जन शिकायतों के मामले जन शिकायतों के निवारण में पिछड़ने वाले जिलों में मुजफ्फरपुर और वाल्मिकी नगर टॉप परफरवरी, 2015 तक लंबित तमाम जन शिकायतों के निवारण का जल संसाधन विभाग ने दिया निर्देश संवाददाता, पटना जल संसाधन विभाग जन शिकायतों के निवारण के मामले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement