कानून के राज के दावे को अपराधियों ने किया तार-तार : मोदी संवाददाता, पटनाभाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि पूरे राज्य में अपराधी कोहराम मचाये हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा बैठक कर निर्देशों की झड़ी लगा रहे हैं मगर अपराधी ‘आउट ऑफ कंट्रोल’ हो गए हैं. पिछले 72 घंटे में हुई चार हत्याओं के बाद बिहार में कानून के राज और सुशासन के तमाम दावे तार–तार हो गए हैं. अपराध की बढ़ती घटनाओं से एक बार फिर बिहार की छवि पूरे देश और दुनिया में खराब हुई है. बिहार का नाम सुन कर ही लोग डरने–सहमने लगे हैं. मोदी ने कहा कि दरभंगा के बहेड़ी में स्टेट हाईवे–88 के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गए दो इंजीनियर मुकेश कुमार सिंह और ब्रजेश कुमार सिंह को गोलियों से भूनने के 72 घंटे के अंदर वैशाली में रिलायंस के इंजीनियर अंकित झा की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. भागलपुर के एनटीपीसी थाना क्षेत्र स्थित सत्कार चौक के पास सोमवार की शाम अपराधियों ने एनटीपीसी के सुपरवाइजर नवल कुशवाहा की हत्या कर दी. मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ शक्ति धर्मकांटा के समीप सोमवार की रात गल्ला व्यवसायी संतोष कुमार चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. अपराधियों का तांडव पूरे बिहार में जारी है. बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को कटिहार में दो व्यवसायियों से करीब 11 लाख रुपये लूट लिए. रविवार को सीतामढ़ी के प्रसिद्ध सर्जन पी पी लोहानी के आवास पर रंगदारी के लिए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की वहीं शिवहर के रेडीमेड कपड़ा दुकानदार राजकिशोर साह और मुजफ्फरपुर के शिक्षक संजीव कुमार के मोबाइल पर फोन कर पांच–पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. आईटीबीपी में कार्यरत दारोगा संतोष कुमार चौधरी से भी अपराधियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. भाजपा नेता ने कहा कि अपराध की इन घटनाओं के विरोध में अनेक स्थानों पर लोग सड़कों पर उतर कर अपने आक्रोश का इजहार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के तमाम के निर्देशों के बावजूद अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े हत्या, लूट और रंगदारी मांगने की झड़ी लगी हैं. अपराधी लगातार सरकार को चुनौती दे रहे हैं मगर सरकार और प्रशासन विवश नजर आ रही है.
कानून के राज के दावे को अपराधियों ने किया तार-तार : मोदी
कानून के राज के दावे को अपराधियों ने किया तार-तार : मोदी संवाददाता, पटनाभाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि पूरे राज्य में अपराधी कोहराम मचाये हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा बैठक कर निर्देशों की झड़ी लगा रहे हैं मगर अपराधी ‘आउट ऑफ कंट्रोल’ हो गए हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement