13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी मिलें कर रही ज्यादती : सांसद

चीनी मिलें कर रही ज्यादती : सांसद भाजपा ने किसानों की समस्या को लेकर दिया धरनाधान क्रय पर 300 रुपये बोनस का वादा किसानों के लिए धोखाफोटो – 17- धरने पर बैठे भाजपा नेता व अन्यगोपालगंज. गन्ना किसानों के साथ सरकार और चीनी मिलें ज्यादती कर रही हैं. पिछले वर्ष 265 रुपये गन्ने का भुगतान […]

चीनी मिलें कर रही ज्यादती : सांसद भाजपा ने किसानों की समस्या को लेकर दिया धरनाधान क्रय पर 300 रुपये बोनस का वादा किसानों के लिए धोखाफोटो – 17- धरने पर बैठे भाजपा नेता व अन्यगोपालगंज. गन्ना किसानों के साथ सरकार और चीनी मिलें ज्यादती कर रही हैं. पिछले वर्ष 265 रुपये गन्ने का भुगतान किसानों को दिया गया. इस वर्ष दो सौ रुपये क्विंटल गन्ने का रेट परचियों पर दर्ज हो रहा है. प्राकृतिक आपदा के शिकार किसान बेहाल हो चुके हैं. उक्त बातें आंबेडकर चौक पर आयोजित भाजपा की तरफ से धरना को संबोधित करते हुए सांसद जनक राम ने कहीं. उन्होंने कहा कि किसानों को तीन सौ रुपया प्रति क्विंटल धान पर बोनस देने का नीतीश कुमार ने वादा किया था. अब तक जिले में एक क्रय केंद्र तक नहीं खुला. बोनस की बात तो दूर, सांसद ने कहा कि किसानों के साथ ज्यादती को भाजपा बरदाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले से ही भाजपा ने आशंका जतायी थी कि जंगल राज – 2 का आगाज होगा आज राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है. बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि फसल क्षतिपूर्ति की राशि के वितरण में बड़े पैमाने पर धांधली प्रशासन के अधिकारियों ने की है. किसान आज तक गेहूं की फसल क्षतिपूर्ति के मुआवजे के लिए चक्कर लगा रहे हैं. डीजल अनुदान में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी है. इसकी जांच उच्चस्तरीय टीम गठित कर करायी जाये. साथ ही बचे हुए किसानों को फसल क्षतिपूर्ति और डीजल अनुदान की राशि पारदर्शी तरीके से भुगतान करायी जाये. रबी फसल को ध्यान में रखते हुए यूरिया और अन्य जरूरी खाद कालाबाजार में बेची जा रही है. इस पर रोक लगायी जाये और उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध करायी जाये. धरना में जिलाध्यक्ष ब्रम्हानंद राय, पूर्व पर्यटन मंत्री रामप्रवेश राय, अमरेश राय, अनूप लाल श्रीवास्तव, मार्केंडेय राय शर्मा, राजू चौबे, उमेश प्रधान, दूर्गा राय, चीतलाल प्रसाद , सुनील सिंह, दिनेश सिंह, रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी, रानी देवी, मनीष किशोर नारायण, दीपक कुमार दीपू, अरुण कुमार भारती, प्रमोद, गुप्ता, बब्बलू कुमार आर्य, राकेश राय आदि ने संबोधित किया. भाजपा के पहला सदस्य बने सांसदगोपालगंज. भाजपा ने सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत सोमवार को भाजपा कार्यालय से की. सबसे पहला सदस्यता सांसद जनक राम ने ग्रहण की. लखीसराय के विधायक विजय कुमार सिन्हा जो गोपालगंज के सदस्यता प्रभारी हैं, उनकी मौजूदगी में सांसद के अलावा विधायक मिथिलेश तिवारी भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रम्हानंद राय समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की. इसकी जानकारी देते हुए भाजपा के प्रवक्ता मनीष किशोर नारायण ने बताया कि 15 फरवरी तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जाना है. इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेवारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें