उच्च शिक्षा का तैयार होगा रोड मैप18 जनवरी को सभी विवि के कुलपति की राजभवन में बैठकराज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद ने बुलायी है बैठकवीसी-असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति, एकेडमिक-परीक्षा कैलेंडर दुरुस्त और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर होगी चर्चासंवाददाता, पटना राज्य की उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए रोड मैप तैयार होगा. इस रोड मैप पर आने वाले सालों में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर किया जायेगा. इसी को लेकर राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद ने 18 जनवरी को राजभवन में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक बुलायी है. बैठक में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डा. डी. एस. गंगवार समेत विभाग के अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे. इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने दी. राजभवन में आयोजित बैठक में दो विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति, विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति, विवि के एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर को सुचारू रूप से चलाने, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, कॉलेजों के एफिलिएशन, विवि व कॉलेजों की नैक की ग्रेडिंग कराने, कॉलेजों के सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाने को लेकर भी चर्चा की जायेगी. वर्तमान में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विवि के असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए इंटरव्यू चल रहा है. मैथिली और अंगरेजी विषय का इंटरव्यू हो चुका है. उम्मीद है कि 2016 के नये सत्र से विश्वविद्यालयों को कई विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर मिल जायेंगे. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डा. डी. एस. गंगवार ने विभाग का प्रभार मिलने के बाद राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी और उच्च शिक्षा की बेहतरी से लिए सरकार व राजभवन के मिल कर काम करने की अपील की थी. इस पर राज्यपाल से राजभवन का पूरा सहायोग देने का भरोसा दिया था. उसी का नतीजा है कि राजभवन ने सभी विवि के कुलपतियों की बैठक आयोजित की गयी है.
उच्च शक्षिा का तैयार होगा रोड मैप
उच्च शिक्षा का तैयार होगा रोड मैप18 जनवरी को सभी विवि के कुलपति की राजभवन में बैठकराज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद ने बुलायी है बैठकवीसी-असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति, एकेडमिक-परीक्षा कैलेंडर दुरुस्त और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को लेकर होगी चर्चासंवाददाता, पटना राज्य की उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए रोड मैप तैयार होगा. इस रोड मैप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement