मुख्य पार्षद को नहीं मिला पदभार रैली और समर्थकों के साथ पहुंचे थे सुमन कुमारनप कार्यालय के आगे नगरवासियों को किया संबोधितमामला बरौली नगर पंचायत काफोटो – 13गेापालगंज. हाइकोर्ट के फैसले के बाद सोमवार को बरौली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सुमन कुमार रैली के बीच समर्थकों के साथ पदभार ग्रहण करने के लिए कार्यालय पहुॅचे. घंटों इंतजार के बाद भी उन्हें कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा प्रभार नहीं दिया गया. मुख्य पार्षद जहां हाइकोर्ट के फैसले को पदाधिकारी द्वारा अवहेलना का मामला बता रहे हैं, वहीं अधिकारी चुनाव आयोग से दिशा निर्देश लेने की बात बता रहे हैं. सोमवार को बरौली नगर पंचायत में राजनीतिक गहमागहमी छायी रही. बता दें कि मुख्य पार्षद को धांधली के आरोप मे राज्य चुनाव आयोग ने 28 अगस्त को अपदस्थ कर दिया था. उन पर 8 मामलों में धांधली करने का आरोप लगाया गया था. राज्य चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती देते हुए सुमन कुमार ने पटना हाइकोर्ट में वाद दायर किया, जिसमें उच्च न्यायालय ने 14 दिसंबर को राज्य निर्वाचन आयोग के फैसले को पूर्ण रूप से खारिज कर दिया. उच्च न्यायालय द्वारा फैसला आने के बाद 23 दिसंबर को सुमन कुमार ने आदेश की सच्ची प्रतिलिपि डीएम, कार्यपालक पदाधिकारी सहित सभी अधिकारियाें को भेज कर सोमवार 28 दिसंबर को प्रभार देने का आवेदन दिया. अपने निर्धारित तिथि के अनुसार सुमन कुमार अपने घर से समर्थकों के साथ रैली निकाल कर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे, जहां उनके कार्यालय में ताला लगा हुआ था. स्वयं कार्यपालक पदाधिकारी सूचना के बावजूद दो बजे नगर पंचायत पहुंचीं. जद्दोजहद के बाद भी न तो मुख्य पार्षद के कार्यालय का ताला खुला और न उन्हें प्रभार दिया गया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय के बाहर नगरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझ पर लगाये गये सभी आरोपों को उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है. इस तीन माह के अंतराल में नगर पंचायत का विकास अवरुद्ध हुआ है. मैं रुके हुए कार्यों को तीव्र गति से जल्द ही पूरा करूंगा. क्या कहती हैं कार्यपालक पदाधिकारीउच्च न्यायालय के आदेश की प्रतिलिपि हमें सुमन कुमार द्वारा प्राप्त हुई है. मैं उच्चाधिकारियों से इस मामले में दिशा निर्देश के लिए पत्राचार करूंगी और नियमानुसार कार्य किया जायेगा.रेणु कुमारी सिन्हाक्या कहते हैं मुख्य पार्षद मैंने न्यायालय के फैसले की कॉपी 23 दिसंबर को ही कार्यपालक पदाधिकारी को दे दी. जान-बूझ कर इस मामले में उन्होंने वरीय पदाधिकारी से दिशा निर्देश नहीं लिया. मैंने पूर्व में ही कार्यभार ग्रहण करने की सूचना भी दी थी. इसके बावजूद वे देर से आयीं. पूरा मामला राजनीति से जुड़ा है. सुमन कुमार
मुख्य पार्षद को नहीं मिला पदभार
मुख्य पार्षद को नहीं मिला पदभार रैली और समर्थकों के साथ पहुंचे थे सुमन कुमारनप कार्यालय के आगे नगरवासियों को किया संबोधितमामला बरौली नगर पंचायत काफोटो – 13गेापालगंज. हाइकोर्ट के फैसले के बाद सोमवार को बरौली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सुमन कुमार रैली के बीच समर्थकों के साथ पदभार ग्रहण करने के लिए कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement