19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड का प्रकोप बढ़ा, पर कंबल खरीदने की प्रक्रिया भी नहीं हुई शुरू

ठंड का प्रकोप बढ़ा, पर कंबल खरीदने की प्रक्रिया भी नहीं हुई शुरूसिर्फ 15 जिलों में ही जलाये जा रहे हैं अलावसंवाददाता, पटनाराज्य के सभी जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. ठंड का आम जन जीवन पर असर दिखने लगा है. इसके बावजूद अधिकांश जिलों में न ही अलाव जलाने की प्रक्रिया शुरू […]

ठंड का प्रकोप बढ़ा, पर कंबल खरीदने की प्रक्रिया भी नहीं हुई शुरूसिर्फ 15 जिलों में ही जलाये जा रहे हैं अलावसंवाददाता, पटनाराज्य के सभी जिलों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. ठंड का आम जन जीवन पर असर दिखने लगा है. इसके बावजूद अधिकांश जिलों में न ही अलाव जलाने की प्रक्रिया शुरू हुई है और न ही कंबल खरीद की, जबकि ठंड के कहर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के डीएम को अलाव जलाने और कंबल वितरण का निर्देश जारी किया था. विभाग ने ठंड से बचाव के लिए राज्य के सभी जिलों को अब तक 28 लाख रुपये उपलब्ध करा दिया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के कुछ ही जिले हैं, जहां कंबल बांटा जा रहा है और बहुत कम जिलों में ही अलाव जलाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अब तक नवादा, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, रोहतास, सारण, प चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, समस्तीपुर, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, बांका, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, अररिया और किशनगंज में अलाव जलाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है. वहीं अब तक सिर्फ चार जिलों में ही गरीबों के बीच कंबल बांटने की प्रक्रिया शुरू हो सकी है, जिनमें नालंदा में 423, वैशाली में 20, मुजफ्फरपुर में 100 और बेगूसराय में 745 कंबल बांटना शामिल हैं. आपदा प्रबंधन विभाग को जिलों से मिली सूचना के अनुसार बंका, खगड़िया, जमुई, जहानाबाद, अरवल, कैमूर, गोपालगंज अौर पू चंपारण में कंबल खरीद की टेंडर प्रक्रिया ही शुरू हो सकी है. खरीद होते तो ठंड का मौसम ही चला जायेगा. विभागीय अधिकारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान ससिचव व्यास जी ने जिलों को अविलंब अलाव जलाने, अस्पतालों में ठंड से बचाव के लिए तैयारी करने और कंबल वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. प्रधान सचिव ने जिलों में अलाव जलाने और कंबल वितरण की जानकारी मुख्यालय को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें