गोपालगंज : राजद के संगठनात्मक चुनाव रविवार को हुआ. सभी प्रखंडों एवं नगर निकाय में अध्यक्ष का चुनाव हुआ. 25 दिसंबर को सभी पंचायत अध्यक्षों, पंचायत डेलीगेट तथा नगर निकाय के वार्ड अध्यक्षों का चुनाव कराया गया था. आरओ राम विशुन सिंह एवं एआरओ बजरंगी ठाकुर की मौजूदगी में चुनाव हुआ.
वहीं, 29 दिसंबर को राजद के जिलाध्यक्ष का चुनाव होगा. इन नेताओं ने नवनिर्वाचित प्रखंड एवं नगर अध्यक्षों की सूची जारी करते हुए बताया कि गोपालगंज में मो सहीम, हथुआ में अर्जुन यादव, मांझा में नागेंद्र कुशवाहा, भोरे में विजय कुमार राम, थावे में राजू यादव, उचका गांव में रहमत अली, सिधवलिया में कमलदेव यादव, बरौली में सुरेश प्रसाद यादव, बैकुंठपुर में अमानुल्लाह अंसारी, कटेया में अरविंद यादव, पंचदेवरी में राम सकल कुशवाहा, फुलवरिया में अली अकबर अंसारी तथा कुचायकोट में मुकेश यादव निर्विरोध प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित हुए. यह जानकारी राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो ने दी.