23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइवर व खलासी को बंधक बना हाइवा में लगायी आग

ड्राइवर व खलासी को बंधक बना हाइवा में लगायी आग झारखंड के हंटरगंज से अरवल जिले के लारी गांव जा रहा था हाइवाहाइवा पर लदा था स्टोनप्रतिनिधि, गुरारूगया जिले के गुरारू थाने के मथुरापुर रोड में प्लस टू सर्वाेदय विद्या मंदिर के पास से गुजर रहे हाइवा (बीआर 02टी/8178) को हथियारों से लैस युवकों ने […]

ड्राइवर व खलासी को बंधक बना हाइवा में लगायी आग झारखंड के हंटरगंज से अरवल जिले के लारी गांव जा रहा था हाइवाहाइवा पर लदा था स्टोनप्रतिनिधि, गुरारूगया जिले के गुरारू थाने के मथुरापुर रोड में प्लस टू सर्वाेदय विद्या मंदिर के पास से गुजर रहे हाइवा (बीआर 02टी/8178) को हथियारों से लैस युवकों ने शनिवार की देर रात फायरिंग कर रोकवाया. ड्राइवर व खलासी को बंधक बना कर उसमें आग लगा दी. काफी देर तक उत्पात मचाने के बाद सभी युवक ड्राइवर व खलासी को मुक्त कर भाग निकले. हमलावरों की संख्या करीब 20 थी. घटना की जानकारी मिलते ही टिकारी डीएसपी मनीष कुमार व गुरारू थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में सैप के जवान वहां पहुंचे और आसपास रहनेवाले गांववालों की मदद से हाइवा में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया. डीएसपी व थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर मौजूद बेलागंज थाने के समसपुर के रहनेवाले ड्राइवर मोहम्मद औरंगजेब आलम व मोहम्मद इकबाल से पूछताछ की.अरवल जिले के लारी (कुर्था थाना) गांव जा रहा था हाइवा एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि हाइवा को जलाने में नक्सलियों का हाथ है या अपराधियों का, इस बिंदु पर छानबीन की जा रही है. हाइवा चंदौती थाने के केशरू गांव के रहनेवाले नौशाद अली उर्फ गुड्डू की है. हाइवा पर हंटरगंज (झारखंड) से अरवल जिले के कुर्था थाने के लारी गांव में बन रही एक सड़क निर्माण को लेकर स्टोन लदा था. टिकारी डीएसपी व थानाध्यक्ष ने हाइवा के मालिक से पूछताछ की है. उनसे किसी प्रकार की रंगदारी या लेवी नहीं मांगी गयी थी. इस घटना के पीछे किसका हाथ है, इस बारे में पता लगाया जा रहा है. एसएसपी ने बताया कि गुरारू इलाके में पुलिस पैट्रोलिंग तेज कर दी गयी है. जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.क्या कहते हैं हाइवा के मालिकहाइवा के मालिक नौशाद आलम उर्फ गुड्डू ने बताया कि उनके पास एक ही हाइवा थी. लारी गांव में बनायी जा रही एक सड़क निर्माण एजेंसी को स्टोन सप्लाई एक सप्लायर के माध्यम से किया जा रहा था. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और न ही किसी नक्सली व अपराधी प्रवृति के लोगों से धमकी मिली थी. गुरारू-गुरुआ रोड में सर्वोदय स्कूल के पास घात लगाये हथियारबंद युवकों ने उनकी हाइवा में आग लगा दी. इस घटना के पीछे कौन लोग शामिल है, यह तो पुलिस ही पता कर सकती है. इस घटना को लेकर ड्राइवर ने गुरारू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें