पत्रकारों की होगी अपनी सहकारी समिति को-आपरेटिव से जुड़ कर काम करेगा संघपत्रकार पेंशन योजना पर घंटों हुआ मंथनपत्रकारों की दिशा और दशा पर होगी परिचर्चागोपालगंज. पत्रकारों की अब अपनी सहकारी समिति होगी. यह समिति दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक से जुड़ कर पत्रकारों की समृद्ध बनाने का काम संघ करेगा. बिहार प्रेस मेंस यूनियन की बैठक जिला परिषद के सभागार में रविवार को अध्यक्ष सुनील तिवारी की अध्यक्षता मेंं हुई, जिसमें पत्रकार पेंशन योजना पर विस्तार से परिचर्चा की गयी. 60 वर्ष की उम्र के बाद सरकार की तरफ से मिलनेवाली पेंशन को लेकर एक-एक सदस्य को बताया गया. यूनियन के स्टेट संगठन सचिव संजय कुमार अभय ने कहा कि बिहार मीडिया डायरेक्ट्री के प्रकाशन के लिए पत्रकार, छायाकार, मीडिया कर्मियों के नाम मोबाइल नंबर पता, इ-मेल नंबर शामिल करने के लिए राज्य के अध्यक्ष एसएन श्याम की तरफ से मांगे गये विस्तृत ब्योरे पर 30 दिसंबर तक पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही विहित प्रपत्र जिसमें पत्रकार को पूरा ब्योरा उपलब्ध करना है, उसका वितरण किया गया. इस डायरेक्ट्री का विमोचन बिहार के मुख्यमंत्री को करना है. वैसे जिला जनसंपर्क विभाग से भी पत्र भेज कर मीडिया कर्मियों का ब्योरा मांगा जा चुका है. बैठक में उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, महासचिव अवधेश कुमार राजन, अरुण मिश्र, टीएन मिश्रा, सुशील श्रीवास्तव, गोविंद कुमार, राजीव मिश्र, सत्येंद्र पांडेय, राजेश पांडेय, प्रमोद तिवारी, जफर असर, विकास कुमार दूबे, अरुण कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, राजन पांडेय सहित एक दर्जन से अधिक प्रखंड स्तरीय पत्रकार उपस्थित थे.
पत्रकारों की होगी अपनी सहकारी समिति
पत्रकारों की होगी अपनी सहकारी समिति को-आपरेटिव से जुड़ कर काम करेगा संघपत्रकार पेंशन योजना पर घंटों हुआ मंथनपत्रकारों की दिशा और दशा पर होगी परिचर्चागोपालगंज. पत्रकारों की अब अपनी सहकारी समिति होगी. यह समिति दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक से जुड़ कर पत्रकारों की समृद्ध बनाने का काम संघ करेगा. बिहार प्रेस मेंस यूनियन की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement