19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के जागरण दूत होते हैं कलाकार व साहत्यिकार : डॉ प्रेम

समाज के जागरण दूत होते हैं कलाकार व साहित्यकार : डाॅ प्रेम भाजपा–कला मंच का ‘कलाकार–साहित्यकार सम्मान समारोह’ पटना . प्रतिपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार ने कहा है कि साहित्यकार और कलाकार समाज के जागरण–दूत होते हैं . साहित्यकारों–कलाकारों को सरकारी सुविधा दिलवाने हेतु विधान सभा में भाजपा निरंतर आवाज बुलन्द करती रही है. […]

समाज के जागरण दूत होते हैं कलाकार व साहित्यकार : डाॅ प्रेम भाजपा–कला मंच का ‘कलाकार–साहित्यकार सम्मान समारोह’ पटना . प्रतिपक्ष के नेता डा. प्रेम कुमार ने कहा है कि साहित्यकार और कलाकार समाज के जागरण–दूत होते हैं . साहित्यकारों–कलाकारों को सरकारी सुविधा दिलवाने हेतु विधान सभा में भाजपा निरंतर आवाज बुलन्द करती रही है. वे शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती सप्ताह के अवसर पर भाजपा–कला एवं संस्कृति मंच द्वारा प्रदेश कार्यालय में सभी जिलों से आमंत्रित प्रदेश स्तरीय 101 साहित्यकारों एवं कलाकारों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे. साहित्य एवं ललित कला की विभिन्न विधाओं में विशेष योगदान के लिए 101 लोगों को ‘भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी सारस्वत–सम्मान’ प्रदान किया गया. इसके पहले समारोह का उद्घाटन डाॅ कुमार, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा, प्रदेश संगठन सह मंत्री शिव नारायण प्रसाद तथा कला मंच के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य चन्द्र किशोर पाराशर तथा मुकेश नन्दन ने किया . विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि भाजपा के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का मुख्य संवाहक कला–संस्कृति मंच ही है . मंच ने साहित्यकारों–कलाकारों को सम्मानित कर समाज के सांस्कृतिक–दूतों को सम्मान किया है . प्रदेश महामंत्री एवं कला मंच के प्रदेश प्रभारी सुधीर कुमार शर्मा ने मंच की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि कला मंच विगत कई वर्षों से प्रदेश के साहित्यकारों–कलाकारों के अधिकारों के लिए सड़क पर संघर्ष करती रही है परन्तु राज्य सरकार उसके प्रति उदासीन रही है . मंच के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्र ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि कला–मंच के देव–दुर्लभ कार्यकर्ताओं की शक्ति से जिला स्तर पर पूरे प्रदेश में हमारा मंच सक्रिय है और कला एवं साहित्य के विकास के लिए सड़क पर संघर्ष करता रहा है . उन्होंने कहा कि राजकीय–सांस्कृतिक नीति के निर्माण के लिए वर्षों से जारी कला मंच का संघर्ष आगे भी जारी रहेगा . कला मंच के लिए विशेष सक्रियतापूर्वक कार्य करने के लिए 15 विशिष्ट कार्यकर्ताओं को भी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी कार्यकर्ता–सम्मान प्रदान किया गया . धन्यवाद ज्ञापन दिनेश राय ने किया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें