17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2,157 नये उत्क्रमित प्लस स्कूलों में नहीं मिले शक्षिक

2,157 नये उत्क्रमित प्लस स्कूलों में नहीं मिले शिक्षकमार्च, 2016 तक और 136 मिडिल स्कूल हाइ सह प्लस स्कूल में हो जायेंगे अपग्रेडकुल 2291 अपग्रेड स्कूलों में बहाल होंगे 11,455 शिक्षकप्लस टू के लिए पढ़ाये जानेवाले विषय के आधार पर तय होगी यूनिटसंवाददाता, पटनाराज्य में पिछले दो सालों में अब तक 2157 मिडिल स्कूलों को […]

2,157 नये उत्क्रमित प्लस स्कूलों में नहीं मिले शिक्षकमार्च, 2016 तक और 136 मिडिल स्कूल हाइ सह प्लस स्कूल में हो जायेंगे अपग्रेडकुल 2291 अपग्रेड स्कूलों में बहाल होंगे 11,455 शिक्षकप्लस टू के लिए पढ़ाये जानेवाले विषय के आधार पर तय होगी यूनिटसंवाददाता, पटनाराज्य में पिछले दो सालों में अब तक 2157 मिडिल स्कूलों को प्लस टू स्कूलों में उत्क्रमित कर दिया गया है, लेकिन उसमें प्लस टू स्तर के शिक्षकों की बहाली अब तक नहीं की गयी है. 2157 में से 1291 स्कूलों में तो इसी साल से नौवीं क्लास की पढ़ाई भी शुरू हो गयी, लेकिन वहां के बच्चों को मिडिल स्कूलों के शिक्षक ही पढ़ा रहे हैं. हाइ व प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों की नहीं की जा सकी है. राज्य में 2012 से चल रही नियुक्ति प्रक्रिया ही फिलहाल जारी है. ऐसे में 2012 के बाद जो भी स्कूल हाइ या प्लस टू में अपग्रेड हुए हैं, वहां शिक्षकों के नये पद सृजित नहीं किये जा सके हैं और न ही शिक्षकों की नियुक्ति हो सकी है. चालू वित्तीय वर्ष में कम-से-कम 136 मिडिल स्कूल के प्लस टू स्कूलों में उत्क्रमित होने का लक्ष्य भी है. राज्य के हाइस्कूल विहीन 4500 पंचायत में सरकार ने पांच सालों में हाइ सह प्लस टू स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. 2013 से 2015 तक अब तक 2157 मिडिल स्कूलों के हाइ सह प्लस टू स्कूलों में अपग्रेड किया जा चुका है. सरकार का लक्ष्य है कि 2017 तक सभी पंचायतों में कम-से-कम एक-एक हाइ सह प्लस टू स्कूलों की स्थापना कर दी जाये. उत्क्रमित हाइस्कूलों को मिलेंगे पांच-पांच यूनिटराज्य के सभी उत्क्रमित हाइस्कूलों में जहां शिक्षकों के पांच-पांच यूनिट रखे हैं. उत्क्रमित हाइस्कूलों में हिंदी, अंगरेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व गणित के एक-एक शिक्षक का यूनिट रखा गया है. इसके साथ ही प्लस टू स्कूलों में संबंधित स्कूलों में पढ़ाये जानेवाले विषयों के आधार पर शिक्षकों की यूनिट तय किये जायेंगे. हाइस्कूलों में पांच-पांच यूनिट के आधार पर उत्क्रमित हाइस्कूलों में नयी नियुक्ति प्रक्रिया में 11,455 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. शिक्षा विभाग 2016 में होनेवाले नयी नियुक्ति प्रक्रिया में इन स्कूलों में बहाली करेगा. शिक्षा विभाग वर्तमान में चल रही शिक्षक नियुक्ति के बाद जिलावार हाइ व प्लस टू स्कूलों के रिक्त पदों और आवश्यक पदों की लिस्ट मांगेगी, जिस पर नये सिरे बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें