गोपालगंज : सदर प्रखंड की जादोपुर पंचायत में राशन-केरोसिन में फिर से बंदरबांट का मामला सामने आया है. इसकी जांच करने पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार तथा अपर जिला आपूर्ति पदाधिकारी उपेंद्र सिंह की टीम के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी शिकायत दर्ज करायी.
जांच टीम के अधिकारियों ने डीलरों का रिकॉर्ड जब्त कर जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने डीलरों के समक्ष कहा कि राशन कार्ड बंटने के बाद एक माह का राशन और केरोसिन बेच दिया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि नवंबर का राशन गरीबों को नहीं मिला है. उपभोक्ता डीलर कपिलदेव प्रसाद, टुनटुन सिंह, त्रिभुवन प्रसाद के खिलाफ बयान दर्ज कराने पहुंचे थे.
अधिकारियों ने महज पांच उपभोक्ताओं का बयान दर्ज किया. हालांकि उपभोक्ताओं ने यह भी कहा कि डीलरों के द्वारा की जा रही मनमानी के कारण गरीब तबके के लोग काफी संकट में हैं.
ऐसी स्थिति में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी ग्रामीणों ने दी है. अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि तीनों डीलरों का रिकॉर्ड जब्त किया गया है. उनके कागजात की जांच चल रही है. जांच के दौरान कुछ उपभोक्ताओं का बयान दर्ज किया गया है. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.