17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोपन-रेणुकोट मार्ग होगा राष्ट्रीय राज मार्ग के रूप में विकसित : नितिन गडकरी

चोपन-रेणुकोट मार्ग होगा राष्ट्रीय राज मार्ग के रूप में विकसित : नितिन गडकरी केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री को रालोसपा के प्रतिनिधि मंडल ने सड़क को राज-मार्ग से जोड़ने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन संवाददाता, पटना उत्तर प्रदेश से सटी सीमा पर सासाराम से गुजरने वाली यदुनाथपुर, चोपन और रेनुकोट को राष्ट्रीय राज-मार्ग के रूप […]

चोपन-रेणुकोट मार्ग होगा राष्ट्रीय राज मार्ग के रूप में विकसित : नितिन गडकरी केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री को रालोसपा के प्रतिनिधि मंडल ने सड़क को राज-मार्ग से जोड़ने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन संवाददाता, पटना उत्तर प्रदेश से सटी सीमा पर सासाराम से गुजरने वाली यदुनाथपुर, चोपन और रेनुकोट को राष्ट्रीय राज-मार्ग के रूप में विकसित किया जायेगा. उक्त आश्वासन केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने दिया है. सांसद-सह रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में इन सड़कों के कायाकल्प कराने की मांग को ले कर दिल्ली में गुरुवार को एक प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला था. रालोसपा के प्रतिनिधि मंडल ने सड़कों के जीर्णोद्धार की मांग को ले कर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन रालोसपा नेताओं ने ग्रैंड रोड एनएच-टू को मोहनिया से रावर्टसगंज और यूपी के मिर्जापुर सड़क से जोड़ने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि इन मार्गों को राष्ट्रीय राज-मार्ग में शामिल होने से न केवल बिहार, बल्कि उत्तर प्रदेश के करोड़ों लोगों को लाभ मिलेगा. लोगों को सस्ती यात्रा और सुगम पथ से चलने का भी मौका मिलेगा. इससे बिहार के बक्सर, आरा और पटना तथा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बलिया, बनारस, विलासपुर और रायपुर से मुंबई आने-जाने की दूरी बहुत ही कम हो जायेगी. इससे झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लोगों को भी मुंबई आना-जाना असान हो जायेगा. इस मार्ग के निर्माण से बिहार में देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी भारी इजाफा होगा, सो अलग. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने गये प्रतिनिधि मंडल में शिवराज सिंह और विधायक ललन पासवान भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें