प्रेम का संदेश देने स्वर्ग में उतरे प्रभु यीशु क्रिसमस-डे पर चर्च और गिरजा घरों में पहुंचे लोग शांति के लिए गिरजा घरों में गूंजा कैरोल गीतप्रभु की प्रतिमा चूम कर एक-दूसरे को दी बधाई फोटो न. 12फोटो न.13फोटो न.14फोटो न. 16फोटो न. 17कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु के जन्म के साथ ही शहर में क्रिसमस की शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया. शहर के कैथोलिक चर्च में आतिशबाजी कर प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया गया और विशेष प्रार्थना की गयी. चर्च के फादर जाॅन ने शुक्रवार की सुबह नौ बजे प्रार्थना की. इसके बाद से चर्च और गिरजाघर में कैंडल जलाने का सिलसिला शुरू हो गया. संवाददाता, गोपालगंज दया और करुणा के प्रतिमूर्ति के नाते विश्व में ख्यात प्रभु यीशु के जन्म लेते ही कैथोलिक चर्च में आतिशबाजी शुरू हो गयी. मसीही विश्ववासियों के समूह-दर समूह चर्च की ओर हर्ष के साथ जाते हुए दिखे. इनमें बुजुर्गों के जज्बे बच्चों और युवाओं के हौसलों को भी मात देते रहे. वहीं, महिलाओं के स्वर में गूंजते कैरोल फिजां में अध्यात्म का संचरण कर रहे थे. किसी के हाथों में कैंडल, तो कोई क्रॉस के साथ श्रद्धानत. शाम होते ही चर्च रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमग हो गये थे. एक स्वर में हुई प्रार्थनाएं विश्ववासियों के मन में दया और करुणा के लिए प्रेरित करती रहीं. कैथोलिक चर्च में शायद ही कोई ऐसा स्थान होगा, जहां चरनी ने अकार न लिया हो. वहीं, चर्च के फादर जाॅन ने कहा कि प्रभु ने हमारे पापों को दूर करने के लिए मनुष्य का रूप धारण किया तथा प्रेम व विश्वास करना सिखाया. हमारे पापों के प्रायश्चित करने के लिए दया याचना की. उन्होंने कहा कि मनुष्य का जन्म खास मकसद के लिए हुआ है, लेकिन अज्ञानता में हम राह भटक जाते हैं. क्रिसमस सबके लिए आनंद और प्रेम का संदेश लेकर आता है. 12 बजते ही गूंज उठा मैरी क्रिसमसरात के 12 बजते ही शहर के चर्च में मैरी क्रिसमस गूंजने लगा. चर्च में प्रार्थना के लिए शुक्रवार की सुबह हजारों हाथ उठे. युवाओं की टोली सबसे अधिक चर्च में पहुंची. प्रभु यीशु के जन्म लेते ही एक-दूसरे के बीच बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. देर शाम तक लोग मैसेज के जरिये भी एक-दूसरे के पास क्रिसमस की बधाइयां दीं. हैप्पी न्यू इयर की बधाइयों की रही गूंज रात्रि मिस्सा के समय अंदर काफी भीड़ के कारण युवाओं ने चर्च के बाहर पंडाल में ही क्रिसमस मिस्सा चढ़ाया और एक-दूसरे को मैरी क्रिसमस एंड हैप्पी न्यू ईयर कह कर क्रिसमस की बधाइयां दीं. सर्द रात की बढ़ती कनकनाहट को देखते हुए कैथोलिक चर्च से बाहर लोगों की सुविधा के लिए अलाव जलाये गये थे. सुरक्षा में तैनात दिखे जवान कैथोलिक चर्च में लोगों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की थी. नगर थाना इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में मोबाइल पुलिस की टीम चर्च में मुस्तैद रही, जिससे शरारती तत्वों की एक न चली. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद ही लोगों को चर्च में प्रवेश कराया.
प्रेम का संदेश देने स्वर्ग में उतरे प्रभु यीशु
प्रेम का संदेश देने स्वर्ग में उतरे प्रभु यीशु क्रिसमस-डे पर चर्च और गिरजा घरों में पहुंचे लोग शांति के लिए गिरजा घरों में गूंजा कैरोल गीतप्रभु की प्रतिमा चूम कर एक-दूसरे को दी बधाई फोटो न. 12फोटो न.13फोटो न.14फोटो न. 16फोटो न. 17कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु के जन्म के साथ ही शहर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement