गोपालगंज : शाम ढलते ही घना कुहरा गिरना शुरू हो जा रहा है और सुबह देर तक धुंध रह रही है. ऐसे में दृश्यता कम होने के कारण वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें. जगह – जगह जानलेवा बनें ‘डेंजर स्पॉट’ पर गाड़ी की रफ्तार कम कर लें. जिले में 10 डेंजर स्पॉट हैं जिनमें चार शहर में ही हैं. कड़ाके की ठंड और कुहरे के कारण यहां खतरा और बढ़ जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस हर साल हुई सड़क दुर्घटनाओं की संख्या,
उसमें हुई मौतों और घायलों की संख्या के आधार पर ‘डेंजर स्पॉट’ चिह्नित करती है. उनके अनुसार जिन स्थानों पर अधिक दुर्घटनाएं होती हैं उसके पीछे की वजह संकरी और घुमावदार सड़क भी है. अचानक वाहनों की रफ्तार बढ़ जाना और मुख्य सड़क से जुड़ने वाले संपर्क मार्गों का संकेत न होना भी एक वजह है. नगर परिषद, लोक निर्माण विभाग अपनी जिम्मेवारी निभाये और वाहन चालक रफ्तार पर कंट्रोल रखें और सतर्क भी रहें तो दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है.