झुलसने से पति-पत्नी की मौत ठंड से बचने के लिए घर में जला रखा था अलाव फुलवरिया थाने के समेरबारी गांव की घटना फुलवरिया (गोपालगंज). फुलवरिया थाना क्षेत्र के सेमरबारी गांव में ठंड से बचने के लिए जलाये गये अलाव से घर में आग लग गयी. इस हादसे में घर में सो रहे पति-पत्नी जिंदा जल गये. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना में एक भैंस भी झुलस गयी है. मृतकों में भगवत सिंह (65 वर्ष) और उनकी पत्नी नेपाली देवी (60 वर्ष) हैं. दर्दनाक हादसे में घर में रखे गये बरतन, कपड़ा, जेवरात समेत लाखों की संपत्ति नुकसान हो गयी. मंगलवार की रात भोजन करने के बाद दंपती आग सेंक कर सोने चले गये. घर में अलाव जलते छोड़ दिया गया था, जिससे देर रात अचानक आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में दोनों की मौत हो गयी. बुधवार की सुबह इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली. मौके पर पहुंच ग्रामीण भगवत सिंह और उनकी पत्नी को खोजने लगे. झोंपड़ी में दोनों के जले शव के अवशेष मिले. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी. आग अलाव से लगी या कोई अन्य कारण है पुलिस जांच करने में जुट गयी है. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने शवों के अवशेष का अंतिम संस्कार करने का आदेश दे दिया. बाद में ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया. इस घटना ने पूरे इलाके में मातम है.
BREAKING NEWS
झुलसने से पति-पत्नी की मौत
झुलसने से पति-पत्नी की मौत ठंड से बचने के लिए घर में जला रखा था अलाव फुलवरिया थाने के समेरबारी गांव की घटना फुलवरिया (गोपालगंज). फुलवरिया थाना क्षेत्र के सेमरबारी गांव में ठंड से बचने के लिए जलाये गये अलाव से घर में आग लग गयी. इस हादसे में घर में सो रहे पति-पत्नी जिंदा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement