27 को होगी राजद की प्रखंडस्तरीय कमेटी का चुनाव गोपालगंज. राजद के संगठनात्मक चुनाव की कवायद तेज हो गयी है. जिले की सभी पंचायतों में 25 दिसंबर को तथा गोपालगंज प्रखंड में 27 दिसंबर को चुनाव होगा. शांतिपूर्वक चुनाव के लिए जिला निर्वाची पदाधिकारी सह विधायक राम विशुन सिंह एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी बजरंगी ठाकुर ने प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी का मनोनयन किया है. चुनाव की जानकारी देते हुए राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो ने बताया कि जिले की सभी पंचायतों में पंचायत अध्यक्ष एवं एक प्रखंड डेलिगेट का चुनाव होगा. इसी प्रकार सभी प्रखंडों में अध्यक्ष एवं जिला डेलिगेटों का चुनाव संपन्न कराया जायेगा. सभी जगहों पर सर्वसम्मत से चुनाव हो जाये. यदि ऐसा नहीं हुआ और एक से ज्यादा उम्मीदवार हुए तो वहां चुनाव कराया जायेगा. चुनाव में विरोध करनेवालों को पार्टी में कोई पद नहीं दिया जायेगा. साथ ही दूसरों दलों के नेताओं की भी पार्टी में इंट्री बंद रहेगी. संगठनात्मक चुनाव हेतु प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नामित किये गये हैं. प्रखंड प्रखंड नि. पदां सहायक नि. पदा.गोपालगंज अरविंद कुमार पप्पू कृष्ण यादवथावे राजा राम मांझी मो मजीदउचकागांव प्रदीप देव प्रभुनाथ यादवकुचायकोट अरुण सिंह राकेश तिवारीपंचदेवरी मुसा यादव दिवाकर यादवविजयीपुर कंचन प्रसाद सुजीत शुक्लाबैकुंठपुर ललन बिन विशाल यादवसिधवलिया संजीव सिंह महताब आलमभोरे अब्दूल सत्तार अरुण श्रीवास्तवहथुआ सुरेश यादव उमेश यादव फूलवरिया एस हक भोला बैरिस्टर यादवकटेया मो कसीम सुनील यादवबरौली मो मैनुदीन हरेश यादव मांझा नंदजी यादव महमूद आलम गोपालगंज नगर हरेंद्र कुमार चौधरी फुलेश्वर कानू कटेया नगर अरविंद राय मो चांदमीरगंज नगर धनंजय यादव मो गुफरान मिंटूबरौली नगर फारुक अंसारी नौशाद आलम
27 को होगी राजद की प्रखंडस्तरीय कमेटी का चुनाव
27 को होगी राजद की प्रखंडस्तरीय कमेटी का चुनाव गोपालगंज. राजद के संगठनात्मक चुनाव की कवायद तेज हो गयी है. जिले की सभी पंचायतों में 25 दिसंबर को तथा गोपालगंज प्रखंड में 27 दिसंबर को चुनाव होगा. शांतिपूर्वक चुनाव के लिए जिला निर्वाची पदाधिकारी सह विधायक राम विशुन सिंह एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी बजरंगी ठाकुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement