पीएम से मिले रामकृपाल संवाददाता पटना . केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव के नेतृत्व में जहानाबाद के सांसद अरुण कुमार और औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके संसदीय कार्यालय में मुलाकात कर बिहटा .औरंगाबाद रेलवे लाइन के लिए राशि आवंटित करने का आग्रह किया और उन्हें पत्र सौंपा. पत्र में कहा गया है कि बिहटा से औरंगाबाद तक एक नई रेल लाईन बिछाई जानी है. यह नई रेल लाइन पाटलिपुत्र, जहानाबाद और औरंगाबाद तीन संसदीय क्षेत्रों से होकर जाएगी और इससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा. 118 किलोमीटर लम्बी इस नई रेल परियोजना को अगस्त 2007 में स्वीकृत किया गया था. जिसकी लागत 326 करोड़ रुपए थी और इसे 2011-12 तक पूरा किया जाना था परन्तु पिछली सरकार द्वारा धनराशि जारी नहीं किए जाने तथा भूमि अधिग्रहण का मुद्दा नहीं सुलझाए जाने के कारण परियोजना शुरू नहीं की जा सकी. इस परियोजना के पूरा होने से लोगों की आवाजाही बढ़ेगी, व्यापार बढ़ेगा, इस क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा और रोजगार की संभावनाए बढ़ेगी। इस परियोजना की देरी के कारण यहाँ के लोगों में काफी रोष है. ( तसवीर भी है)
पीएम से मिले रामकृपाल
पीएम से मिले रामकृपाल संवाददाता पटना . केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव के नेतृत्व में जहानाबाद के सांसद अरुण कुमार और औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके संसदीय कार्यालय में मुलाकात कर बिहटा .औरंगाबाद रेलवे लाइन के लिए राशि आवंटित करने का आग्रह किया और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement