28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट के आदेश पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज

कोर्ट के आदेश पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज गोपालगंज. हत्या के डेढ़ माह बाद कोर्ट के आदेश पर अंतत: हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई है. मृतक के भाई की गुहार पर मामला दर्ज किया गया है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिवारी सरेया गांव के निवासी सत्येंद्र तिवारी के भाई जनार्दन तिवारी उत्तर प्रदेश के तरेया […]

कोर्ट के आदेश पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज गोपालगंज. हत्या के डेढ़ माह बाद कोर्ट के आदेश पर अंतत: हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई है. मृतक के भाई की गुहार पर मामला दर्ज किया गया है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिवारी सरेया गांव के निवासी सत्येंद्र तिवारी के भाई जनार्दन तिवारी उत्तर प्रदेश के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ में रह कर पैथोलॉजी चलाते थे. दस नवंबर को अपने गांव तिवारी खरेया आये थे, जहां से उन्हें अतिथि बनाने के लिए गांव के आधा दर्जन लोग बुला कर ले गये. अगले दिन उनका शव उत्तर प्रदेश के सलेमगढ़ के समीप नहर के किनारे फेंक दिया गया था. पहले तो पुलिस ने दुर्घाटना मान कर मामला दर्ज किया थी, लेकिन भाई सत्येंद्र तिवारी शुरू से ही इसे हत्या मान रहे थे. भाई ने सीजेएम के यहां मामला दर्ज कर छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें