धान पर बोनस व पूर्ण शराबबंदी को ले भाजपा करेगी आंदोलन28 को जिला मुख्यालय पर धरनासंवाददाता, पटनाभाजपा का प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने नीतीश सरकार के एक माह पूरा होने पर सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक माह में ही दिख गया कि 60 महीने का रंग कैसा होगा. पूर्ण शराबबंदी से मुख्यमंत्री मुकर गये. धान खरीद पर अबतक बोनस की घोषणा नहीं हुई. भाजपा दोनों मुद्दों के लेकर आंदोलन करेगी. धान खरीद पर बोनस की मांग को लेकर पार्टी 28 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर धरना देगी. 6 जनवरी को प्रखंडों में भाजपा कार्यकर्ता धरना देंगे तथा प्रदर्शन करेंगे. पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनाव के पहले और उसके बाद विधानसभा के बाहर पूर्ण शराबबंदी की बात कही थी लेकिन एक माह में ही अपने वायदे से पलट गये. इससे गरीब- गुरबों और महिलाओं में घोर निराशा है. भाजपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और शराब माफिया के प्रेशर में पूर्ण शराबबंदी से पीछे हट गये. नयी व्यवस्था में शराब का अवैध कारोबार बढ़ेगा. आंशिक शराबबंदी का वही हश्र होगा जो पान मसाला और गुटखा के प्रतिबंद्द का है. भाजपा महिला मोर्चा जनवरी में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर आंदोलन करेगी. पांडेय ने कहा कि सरकार दो साल से धान पर बोनस दे रही थी. धान खरीद की घोषणा हुए 15 दिन हो गया, लेकिन अभी तक बोनस की घोषणा नहीं हुई है. किसान परेशान है. किसान 900 से 1000 प्रति क्विंटल पर धान बेचने को विवश हैं. जव सरकार ने यह तय कर दिया कि एक किसान से सौ क्विंटल ही धान खरीदना है तो सरकार यह भी तय करे कि एक एकड़ में कितनी उपज होगी. पैक्स में बोरा की भी कमी है. उन्होंने सभी पंचायतों में धान क्रय केंद्र खोलने तथा बोनस की धोषणा करनें की मांग की. एक प्रश्न के उत्तर में भाजपाध्यक्ष ने कहा कि नयी सरकार जनता को ठग रही है. कीर्ति आजाद के मुद्दे पर कहा कि इसे केंद्रीय नेतृत्व देख रहा है. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री डाॅ सूरजनंदन कुशवाहा सहित संजय मयुख, योगेंद्र पासवान व प्रमोद चंद्रवंशी मौजूद थे,
धान पर बोनस व पूर्ण शराबबंदी को ले भाजपा करेगी आंदोलन
धान पर बोनस व पूर्ण शराबबंदी को ले भाजपा करेगी आंदोलन28 को जिला मुख्यालय पर धरनासंवाददाता, पटनाभाजपा का प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने नीतीश सरकार के एक माह पूरा होने पर सोमवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक माह में ही दिख गया कि 60 महीने का रंग कैसा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement