इस शनिवार हड्डी व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट पर होगी चर्चासंवाददाता, पटनाप्रभात खबर और पारस एचएमआरआइ के संयुक्त तत्वाधान में चलाये जा रहे कॉफी विद् डॉक्टर की शृंखला में इस शनिवार (26 दिसंबर) को हड्डी एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट रोग पर चर्चा होगी. अस्पताल आने वाले लोगों को पारस अस्पताल के हड्डी व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विभाग के डायरेक्टर डॉ जान मुखोपाध्याय इस रोग के उपचार और रोकथाम पर परामर्श देंगे. यह कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक पारस अस्पताल सभागार में होगा. इसमें कोई भी व्यक्ति, मरीज या उनके परिजन भाग ले सकेंगे. मैसेज से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन इसके लिए इच्छुक व्यक्ति 0612-7107744 पर मिस्ड कॉल दे दें, उनका रजिस्ट्रेशन खुद ब खुद हो जायेगा. रजिस्ट्रेशन कंफर्म होने की सूचना उनको फोन पर दे दी जायेगी. इसके अलवा 9661615361 मोबाइल नंबर पर मैसेज भी दे सकते हैं. इस मैसेज में अपना नाम, हड्डी से संबंधित बीमारी का विवरण, उम्र और पता का उल्लेख करना होगा. इस आधार पर रजिस्टर्ड मरीज का कंफर्मेशन कर दिया जायेगा. दोपहर ढाई बजे करें रिपोर्ट रजिस्टर्ड व्यक्ति दोपहर ढाई बजे अस्पताल में रिपोर्ट करेंगे. उनको पारस अस्पताल के रिसेप्शन काउंटर पर रिपोर्ट करना होगा. जो व्यक्ति इस प्रोग्राम में हिस्सा नहीं ले सकेंगे, उनको निराश होने की जरूरत नहीं है. उनके लिए डॉक्टरों द्वारा दिये गये टिप्स को विस्तृत रूप से अखबार में प्रकाशि किया जायेगा. ताकि लोग पढ़ कर उसका लाभ ले सकें.जानें डॉ जाॅन मुखोपाध्याय कोपारस अस्पताल के डॉ. जाॅन मुखोपाध्याय को हड्डी और ज्वाइंट रिप्लेस्मेंट में 34 सालों का बड़ा अनुभव है. इन्होंने हड्डी और ज्वाइंट रोग से पीड़ित कई गंभीर मरीजों का इलाज सफलता पूर्वक किया है. वे कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाग ले चुके हैं. एओ ट्रामा कोर्सेज में उनको भारत में राष्ट्रीय फैकल्टी के तौर पर प्रतिष्ठित सत्रों की अध्यक्षता की है. पुनर्निमाण और हड्डी रोग की सर्जरी के संशोधन में उनको देश के महत्वपूर्ण डॉक्टरों में गिना जाता है.
BREAKING NEWS
इस शनिवार हड्डी व ज्वाइंट रप्लिेसमेंट पर होगी चर्चा
इस शनिवार हड्डी व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट पर होगी चर्चासंवाददाता, पटनाप्रभात खबर और पारस एचएमआरआइ के संयुक्त तत्वाधान में चलाये जा रहे कॉफी विद् डॉक्टर की शृंखला में इस शनिवार (26 दिसंबर) को हड्डी एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट रोग पर चर्चा होगी. अस्पताल आने वाले लोगों को पारस अस्पताल के हड्डी व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विभाग के डायरेक्टर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement