25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार वाले परीक्षा केंद्र होंगे अयोग्य घोषित : शक्षिा मंत्री

कदाचार वाले परीक्षा केंद्र होंगे अयोग्य घोषित : शिक्षा मंत्रीसंवाददाता,पटनाशिक्षा व आईटी मंत्री डा़ अशोक चौधरी ने कहा कि सरकार अगले साल होनेवाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में कदाचार रोकने को कटिबद्ध है. जिस केंद्र पर परीक्षा में कदाचार होगा, उस विद्यालय के प्राचार्य व अन्य शिक्षक तथा परीक्षा संचालन में जुटे कर्मचारियों पर […]

कदाचार वाले परीक्षा केंद्र होंगे अयोग्य घोषित : शिक्षा मंत्रीसंवाददाता,पटनाशिक्षा व आईटी मंत्री डा़ अशोक चौधरी ने कहा कि सरकार अगले साल होनेवाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में कदाचार रोकने को कटिबद्ध है. जिस केंद्र पर परीक्षा में कदाचार होगा, उस विद्यालय के प्राचार्य व अन्य शिक्षक तथा परीक्षा संचालन में जुटे कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी. उस परीक्षा केंद्र को अयोग्य घोषित करते हुए उसे कभी भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जायेगा. सदाकत आश्रम में आये फरियादियों की समस्या सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कड़े कदम उठाये जायेंगे. स्कूलों में शिक्षक के रिक्त पदों को भी भरा जायेगा़ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाया जायेगा. मैट्रिक व इंटरमीडिएट के छात्रों को एडमिट कार्ड इमेल से भेजा जायेगा. मंत्री ने अलग–अलग फरियादियों व कुछ संगठन के आये लोगों से मिलकर उनकी समस्या के बारे जानकारी ली. अधिकतर लोगों ने शिक्षा विभाग में नियुक्ति से संबंधित आवेदन दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक माह पूरे होने पर कहा कि चुनाव के वक्त उन्होंने जो सात निश्चय बताये थे, उस पर काम तेजी से हो रहा है. प्रत्येक दिन विभिन्न विभागों की समीक्षा हो रही है. सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष ब्रजेश पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एच के वर्मा, सुबोध कुमार, संजय सिन्हा, डा अंबुज किशोर झा,कैसर अली खान, उदय शर्मा, रंजीत झा, अनिता राम, जितेन्द्र मिश्र व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें