पुलिस की चूक से गयी सास-बहू की जान नीतु अपहरणकांड में पुलिस ने नहीं दिखायी दिलचस्पीसास की हत्या के बाद भी पुलिस साधी रही चुप्पी फोटो- 13महम्मदपुर. नीतु अपहरणकांड का पटाक्षेप हो गया है. इसका खुलासा हत्या के 40 दिनों बाद हुआ है. अपहरणकांड से लेकर हत्या तक पूरे मामले में पुलिस की चूक सामने आयी है. बता दें कि थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के उपेंद्र दास की पत्नी नीतु देवी का अपहरण 11 नवंबर की शाम अपराधियों ने कर लिया था. जब परिजन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे, तो पुलिस टालती रही. अंतत: प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. उसके ठीक 12 दिन बाद नीतु की सास छठी देवी का अपहरण उस समय कर लिया गया जब वह बाजार से शाम को घर लौट रही थी. इसके दूसरे दिन डुमरिया चंवर में छठी देवी का शव मिला था. उसके बाद भी पुलिस ने हत्या और अपहरण मामलों में दिलचस्पी नहीं दिखायी. शनिवार की रात्रि नीतु देवी की भी हत्या हो जाने की सूचना जब परजिनों को मिली, तो उनके होश उड़ गये. अपहरण के बाद हत्या और पुन: अपहरण कर एक और हत्या आराम से अपराधी करते चले गये, लेकिन पुलिस को पूरे मामले में इसकी भनक तक नहीं लगी. विधानसभा में डठा था मामलानीतु और छठी देवी हत्याकांड पर पुलिस के उदासीन रवैये के खिलाफ विधायक मिथिलेश तिवारी ने पूरे मामले को विधानसभा में उठाया और पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी. उसके बाद महम्मदपुर के थानेदार का तबादला तो कर दिया गया, लेकिन मामला ज्यों-का-त्यों बना रहा. उपेंद्र के घर पसरा सन्नाटाशुक्रवार की रात्रि पुलिस द्वारा नीतु देवी के फोटो की पहचान उसके पति उपेंद्र दास और ससुर रामदेव दास से करायी गयी. शनिवार की अहले सुबह बच्चों को लेकर परिजन छपरा के जलालपुर चले गये, जहां शव बरामद हुआ था. बता दें कि अपहरण के बाद नीतु का शव जलालपुर थानांतर्गत बेलकुंडा गांव के कुएं से बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार कर दिया.
पुलिस की चूक से गयी सास-बहू की जान
पुलिस की चूक से गयी सास-बहू की जान नीतु अपहरणकांड में पुलिस ने नहीं दिखायी दिलचस्पीसास की हत्या के बाद भी पुलिस साधी रही चुप्पी फोटो- 13महम्मदपुर. नीतु अपहरणकांड का पटाक्षेप हो गया है. इसका खुलासा हत्या के 40 दिनों बाद हुआ है. अपहरणकांड से लेकर हत्या तक पूरे मामले में पुलिस की चूक सामने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement