अपराधकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाये सरकार : सीपीआइ पटना में भू–माफिया के आतंक से कमजोर लोग डरे- सहमे हैं : सत्य नारायण सिंहसंवाददाता, पटना भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने राजधानी पटना में बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर चिन्ता जतायी है. पार्टी ने सरकार से अपराधकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है. शनिवार को बिहार सरकार से उक्त मांग भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने की है. उन्होंने कहा है कि राजधानी पटना में अपराधकर्मी बेखौफ और सरेआम आपराधिक कृत्य कर फरार हो जाते हैं और पटना पुलिस उसे रोक नहीं पाती है. अपराधकर्मियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह सगुना मोड़ स्थित डीएसपी कार्यालय के सामने युवक की गोली मार कर हत्या कर देती है. बेऊर थाना के सिपारा के भिठान इलाके में भी अपराधकर्मी लूटपाट करते हैं और गृहस्वामी के बेटे को गोली मारकर जख्मी कर देते हैं. सरेआम छीन-छोर की घटना तो आम बात हो गयी है. उन्होंने राजीवनगर हत्याकांड को बिहार सरकार के लिए शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा है कि, जहां नेपाली नगर में संगठित भू–माफिया का दो गिरोह आपस में टकराया, जिसमें जयकांत उर्फ देवराज सिंह की हत्या हो गयी. कहा जाता है कि भू–माफिया का गिरोह राजधानी पटना में सामाजिक–आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की जमीन बिल्डरों को बेचने और उन्हें डरा- धमका कर जमीन पर कब्जा दिलाने का भी काम कर रहे हैं. राजीवनगर समेत राजधानी पटना में ऐसे भू–माफिया के आतंक से कमजोर लोग डरे- सहमे हैं. चोरी, डकैती, लूट, हत्या और रंगदारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं,किंतु सरकार निश्चिंत है.
अपराधकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाये सरकार : सीपीआइ
अपराधकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाये सरकार : सीपीआइ पटना में भू–माफिया के आतंक से कमजोर लोग डरे- सहमे हैं : सत्य नारायण सिंहसंवाददाता, पटना भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने राजधानी पटना में बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर चिन्ता जतायी है. पार्टी ने सरकार से अपराधकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement