केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मिले रामकृपाल यादवकहा, दुलहिन बाजार के उलार सूर्य मंदिर, भरतपुरा पुस्तकालय और संग्रहालय को पर्यटक स्थल घोषित करें संवाददाता .पटनाकेंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र के दुल्हिन बाज़ार प्रखंड स्थित उलार सूर्य मंदिर और भरतपुरा पुस्तकालय को पर्यटक घोषित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री महेश शर्मा से मिले. श्री यादव ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि पटना से 43 किलोमीटर पश्चिम में स्थित दुल्हिन बाजार का अपना एक ऐतिहासिक महत्व है. यह स्थान धार्मिक और सांस्कृतिक रूप में काफी महत्वपूर्ण है. यहां उलार गांव में एक सूर्य मंदिर स्थित है जिसे उलार युग में कृष्ण के पुत्र शांब ने बनवाया था. इस मंदिर का एक ऐतिहासिक महत्व है. उन्होंने मंत्री को बताया कि दुल्हिन बाजार में एक ऐतिहासिक स्थान भरतपुरा पुस्तकालय और संग्रहालय है. इसकी स्थापना 1912 में तत्कालीन आयुक्त सीईए डब्ल्यू ओल्डहम द्वारा की गई थी. इसमें अनेक दुर्लभ पांडुलिपिया, पेटिंग और मौर्यकाल, मध्यकाल और गुप्तकाल तक के सोने-चांदी के सक्किे और शाहनामा और सिकन्दर नामा की मूलप्रति संग्रहित है. कुछ पांडुलिपिया, ईसा से 780 वर्ष पूर्व की भी है. श्रभ् यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस संग्रहालय का दौरा किया था तथा इसके भवन निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की थी. भवन बन कर भी तैयार हो गया था, परन्तु इसका उद्घाटन नहीं हुआ है और संग्रहालय अभी स्थानान्तरित नहीं हुआ है. सूर्य मन्दिर, पुस्तकालय और संग्रहालय में ठहरने का अभाव है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि दुल्हिन बाजार को एक पर्यटक स्थल घोषित किया जाये, ताकि यहां यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सुविधाएं उपलब्ध हों. पर्यटक स्थल घोषित किया जाता है तो इस स्थल का विकास होगा और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी.
BREAKING NEWS
केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मिले रामकृपाल यादव
केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मिले रामकृपाल यादवकहा, दुलहिन बाजार के उलार सूर्य मंदिर, भरतपुरा पुस्तकालय और संग्रहालय को पर्यटक स्थल घोषित करें संवाददाता .पटनाकेंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र के दुल्हिन बाज़ार प्रखंड स्थित उलार सूर्य मंदिर और भरतपुरा पुस्तकालय को पर्यटक घोषित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement