23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद की हर रोज सूचना देंगे पैक्स अध्यक्ष

गोपालगंज : पैक्स अध्यक्षों को धान खरीद की रिपोर्ट रोज देनी होगी. प्रतिदिन शाम में खरीद बंद होने के बाद पैक्स अध्यक्ष अपने मोबाइल से मैसेज भेज कर जिला सहकारिता पदाधिकारी को खरीद की जानकारी देंगे. जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने बताया कि सभी पैक्स अध्यक्षों को एंड्रायड बेस्ट मोबाइल अप्लीकेशन से पूरी जानकारी […]

गोपालगंज : पैक्स अध्यक्षों को धान खरीद की रिपोर्ट रोज देनी होगी. प्रतिदिन शाम में खरीद बंद होने के बाद पैक्स अध्यक्ष अपने मोबाइल से मैसेज भेज कर जिला सहकारिता पदाधिकारी को खरीद की जानकारी देंगे. जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने बताया कि सभी पैक्स अध्यक्षों को एंड्रायड बेस्ट मोबाइल अप्लीकेशन से पूरी जानकारी अपडेट रखना होगा. धान की खरीद करनेवाले पैक्स अध्यक्षों को खरीद संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जाना है.

सभी को खरीद के 15 बिंदु वाला एक पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा. इस पत्र में खरीद की पूरी प्रक्रिया किसानों से लिये जाने वाले कागजात, राशि का भुगतान आदि संबंधरी पूरी जानकारी होगी. पैक्स के माध्यम से 60 हजार मीटरिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

पैक्स धान खरीद के लिए चयनित
इस बार पैक्स धान की मिलिंग करा कर एसएफसी को चावल देगी. धान खरीद के लिए 173 पैक्स सदस्यों का डाटाबेस तैयार कर दिया गया है. इस बार 65 पैक्स को धान खरीद के लिए ब्लैक लिस्टेड किया गया है.
पैक्स ने जताया विरोध : धान खरीद को लेकर जारी दिशा निर्देश पर पैक्स अध्यक्षों ने विरोध जताया है. पैक्स अध्यक्षों का कहना है कि धान की मिलिंग की जिम्मेवारी देने से उन लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
मिलिंग के लिए परिवहन भत्ता आदि के संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. पैक्स का चावल देने के बाद भुगतान में विलंब होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें