भाजपा समीक्षा बैठक के फीडबैक पर वरीय नेताओं से करेगी चर्चाआज से प्रखंडों में होगी समीक्षासंवाददाता पटना. विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा भाजपा ने सभी जिलों में पूरा कर लिया है. इन बैठकों में हार की समीक्षा के साथ- साथ पार्टी के आगे का कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई. गुरुवार से प्रखंड स्तर पर बैठक होगी जो 22 दिसंबर तक चलेगा. जिला स्तर पर जो बैठक हुई उसमें कार्यकर्ताओं ने खुलकर और खरी- खरी अपनी बात रखी . कार्यकर्ताओं ने पार्टी की करारी हार पर तल्ख बातें भी कही. भाजपा की ओर से 10 से 16 दिसंबर तक राज्य के विभिन्न जिलों में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. हर बैठक में प्रदेश से भी लोग गए थे. बैठकों में स्थानीय नेताओं ने हार के लिए उम्मीदवारों के चयन से लेकर आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा की. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि बैठक में विधानसभा चुनाव पर तो चर्चा हुई ही साथ ही आगे के कार्यक्रमों पर बात हुई. श्री पांडेय ने बताया कि इन बैठकों में कार्यकर्ताओं ने जो कहा तथा नेताओं से जो फीड बैक मिला उस पर वरिष्ठ नेताओं के साथ विमर्श के बाद केंद्रीय नेतृत्व को बताया जाएगा. 17 से 22 दिसंबर तक प्रखंड स्तर पर बैठक होगी.
BREAKING NEWS
भाजपा समीक्षा बैठक के फीडबैक पर वरीय नेताओं से करेगी चर्चा
भाजपा समीक्षा बैठक के फीडबैक पर वरीय नेताओं से करेगी चर्चाआज से प्रखंडों में होगी समीक्षासंवाददाता पटना. विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा भाजपा ने सभी जिलों में पूरा कर लिया है. इन बैठकों में हार की समीक्षा के साथ- साथ पार्टी के आगे का कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई. गुरुवार से प्रखंड स्तर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement