आठ प्रमंडलों के किसानों को खरीफ की सिंचाई का खुद करना होगा इंतजाम सारण मुख्य नहर के पुर्नस्थापन कार्य को ले कर विभाग ने खरीफ सिंचाई के लिए पानी मुहैया कराने में जतायी असमर्थताकिसानों को अपने स्तर से करनी होगी खरीफ सिंचाई, कृषि विभाग के डीजल-अनुदान पर रहना होगा निर्भर संवाददाता, पटना रबी के बाद अब खरीफ सिंचाई के लिए भी किसानों को संकट झेलना होगा. जल संसाधन विभाग ने नहरों के निर्माण व मरम्मत कार्य चलने के कारण सारण के आठ प्रखंडों में खरीफ सिंचाई के लिए पानी मुहैया कराने के मामले में अपने हाथ खड़े कर दिये हैं. सिंचाई संकट की खबर से सारण के गोपालगंज, भोरे, मैरवा, सीवान, महाराजगंज, एकमा, छपरा और मढ़ौरा के किसानों के हाथ-पांव अभी से ही फूलने लगे हैं. सूबे में खरीफ सिंचाई 30 दिसंबर से मार्च-अप्रैल तक होती है. इस अवधि में जल संसाधन विभाग विभिन्न नहरों से पटवन के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ता है. इस वर्ष रबी कि सिंचाई के लिए पूर्णिया, डिहरी, सीवान, मुजफ्फरपुर और वाल्मिकी नगर में भी नहरों से पानी मुहैया कराने में विभाग फेल रहा था. पांचों जिलों में नहर व केनालों की मरम्मत के नाम पर रबी सिंचाई के लिए पानी नहीं छोड़ा गया था. पांचों जिलों के किसानों को तब अपने स्तर से रबी की सिंचाई करानी पड़ी थी. खरीफ सिंचाई के लिए पुन: यह संकट न झेलना पड़ेगा, किसान इसकी उम्मीद लगाये बैठे थे, किंतु उनकी उम्मीदों पर जल संसाधन विभाग ने पानी फेर दिया. खरीफ सिंचाई के लिए अब किसानों को कृषि विभाग के डीजल-अनुदान पर निर्भर रहना होगा. सारण मुख्य नहर के पुनस्थआफ कार्य को ले कर विभाग ने खरीफ सिंचाई के लिए पानी मुहैय्या कराने में असमर्थता जतायी है. सारण मुख्य नहर से 2.69 हेक्टेयर में सिंचाई होती है. कौन-कौन वितरणियां रहेंगी खरीफ सिंचाई के लिए बंद क्षेत्र वितरणी सारण गोपालगंज वितरणी सारण विशुनपुर वितरणी भोरे कोरिया वितरणी मैरवा गुठनी वितरणी मैरवा चांदपुर वितरणी सीवान बगौरा उप वितरणी सीवान पिथौरी-सीवान वितरणी महाराजगंज ढ़ेबर उप वितरणी एकमा मांझी उप वितरणी छपरा सुल्तानपुर उप वितरणी छपरा सलेमपुर वितरणी मढ़ौरा नारायणपुर उप वितरणी मढ़ौरा नवादा उप वितरणी
BREAKING NEWS
आठ प्रमंडलों के किसानों को खरीफ की सिंचाई का खुद करना होगा इंतजाम
आठ प्रमंडलों के किसानों को खरीफ की सिंचाई का खुद करना होगा इंतजाम सारण मुख्य नहर के पुर्नस्थापन कार्य को ले कर विभाग ने खरीफ सिंचाई के लिए पानी मुहैया कराने में जतायी असमर्थताकिसानों को अपने स्तर से करनी होगी खरीफ सिंचाई, कृषि विभाग के डीजल-अनुदान पर रहना होगा निर्भर संवाददाता, पटना रबी के बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement