ग्रामीण बैंक पर लगाया 1.2 लाख का जुर्माना उपभोक्ता फोरम में मामले की हुई सुनवाईगोपालगंज. सेवा में लापरवाही तथा मनमानी के आरोप में उपभोक्ता फोरम ने ग्रामीण बैंक पर एक लाख दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. उपभोक्ता फोरम ने एक माह में जुर्माने की राशि नहीं जमा करने पर प्रतिमाह 12 प्रतिशत व्याज देने का आदेश दिया है. मांझा थाना क्षेत्र के गौसिया गांव के लक्ष्मीकांत तिवारी ने 30 मार्च, 2009 को 47400 रुपये का बैंकर्स चेक बनवाया था. चेक टाटा मोटर्स, मुजफ्फरपुर को भुगतान के लिए भेजा गया, परंतु बैंक ने समय से एडवाइस नहीं भेजा, जिससे चेक की राशि का भुगतान नहीं हो पाया. उपभोक्ता ने बैंक में जाकर कई बार अनुरोध किया, लेकिन उसका पैसा वापस खाते में नहीं आया. कई वर्ष तक दौड़ने के बाद जब कोई रास्ता नहीं निकला, तो पीड़ित ने अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी के माध्यम से उपभोक्ता फोरम में न्याय की अपील की. उपभोक्ता फोरम ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को जमा राशि के साथ ही 55 हजार रुपये के दंड के अलावा कुल 1 लाख दो हजार रुपये के भुगतान का आदेश दिया है. उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद, सदस्य ममता श्रीवास्तव तथा राजेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से यह आदेश सुनाया.
BREAKING NEWS
ग्रामीण बैंक पर लगाया 1.2 लाख का जुर्माना
ग्रामीण बैंक पर लगाया 1.2 लाख का जुर्माना उपभोक्ता फोरम में मामले की हुई सुनवाईगोपालगंज. सेवा में लापरवाही तथा मनमानी के आरोप में उपभोक्ता फोरम ने ग्रामीण बैंक पर एक लाख दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. उपभोक्ता फोरम ने एक माह में जुर्माने की राशि नहीं जमा करने पर प्रतिमाह 12 प्रतिशत व्याज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement