गोपालगंज : महिला की प्रताड़ना की शिकायत तीन मासूम बच्चों पर भारी पड़ गया. महिला ने अपने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एसपी से सुरक्षा की गुहार लगायी थी. एसपी के निर्देश पर पहुंची पुलिस ने बगैर जांच किये मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया. प्रताड़ना के आरोप में पति को जेल भेजने के बाद बच्चों का भविष्य अधर में फंस गया. मामला मीरगंज थाने के पुरब टोला का है. राजेश कुमार गुप्ता की शादी मुन्नी देवी के साथ दस साल पहले हुई थी.
शादी के बाद दो बेटे और एक बेटी हुई. महिला ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा पति के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत एसपी के पास की. एसपी के निर्देश पर मीरगंज पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राजेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर महिला थाने को सौंपा दिया. महिला थाने की पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति को जेल भेजने के बाद उनके बच्चों को लेकर पेंच में फंस गयी.
मासूम बच्चों ने पिता के अलावा किसी के पास रहने से इनकार कर दिया. बच्चों ने पुलिस के समक्ष मां के साथ जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस अधिकारी राधा कुमारी ने बच्चों के रिश्तेदार को बुला कर तीनों को परवरिश के लिए सौंप दिया.