19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौ करोड़ रुपये की मूर्ति चोरी की फाइल बंद

गोपालगंज : जिले के बैकुंठपुर थाने के चमनपुर गांव से भगवान विष्णु की मूर्ति चोरी के मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने की है. विधानसभा में मामले को उठाने के बाद विधायक मिथिलेश तिवारी ने मुख्यमंत्री को लिख कर सीबीआइ जांच की मांग की है. गोपालगंज परिसदन में […]

गोपालगंज : जिले के बैकुंठपुर थाने के चमनपुर गांव से भगवान विष्णु की मूर्ति चोरी के मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने की है. विधानसभा में मामले को उठाने के बाद विधायक मिथिलेश तिवारी ने मुख्यमंत्री को लिख कर सीबीआइ जांच की मांग की है.

गोपालगंज परिसदन में पत्रकारों से वार्ता के दौरान भाजपा ने कहा है कि 17 नवंबर, 2011 को बैकुंठपुर थाने के चमनपुरा ग्राम से भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गयी थी. बाजार में उक्त मूर्ति की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बतायी जाती है. उन्होंने मुख्यमंत्री को दिये आवेदन में लिखा है कि राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते उस वक्त मामले की जांच नहीं हुई थी. बगैर जांच के मामले को सूच्यहीन बता कर अनुसंधान बंद कर दिया गया था. बैकुंठपुर थाने में कांड संख्या 209/2011 दर्ज हुआ था. इस मामले को लेकर लोगों में काफी आक्रोश वर्षों से व्याप्त है.

बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मिथिलेश तिवारी ने बताया कि मूर्ति चोरी के मामले को विधानसभा में उठाया था, जो विधानसभा के निवेदन समिति में गया था. विधायक श्री मिथिलेश तिवारी ने मुख्यमंत्री से कांड की सीबाआइ जांच की मांग की है, ताकि भगवान विष्णु की मूर्ति बरामद हो सके तथा अपराधी गिरफ्तार किये जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें