15 फीसदी तक बढ सकती है बिजली की दरें, कंपनी ने शुरु की बिजली टैरिफ बढाने की कवायदकंपनी बढ़ोतरी का दे सकती है प्रस्तावसंवाददाता पटना. राज्य की दोनों बिजली वितरण कंपनियां अगले साल से बिजली की मौजूदा दरों में कम से कम 15 प्रतिशत की बढढोतरी करने का मन बना रही है. इसके लिए साउथ बिहार और नार्थ बिहार बिजली वितरण कंपनियों ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए नए बिजली टैरिफ की तैयारी शुरु कर दी है. अगले सप्ताह कंपनियां अपना प्रस्ताव विद्युत विनियामक आयोग को भेज देगी. बताया जा रहा है कि 15 से 18 फीसदी बढ़ोतरी का भेजा जाएगा. जन सुनवाई के बाद बिजली विनियामक आयोग इस पर अंतिम निर्णय लेगा. अप्रैल 2016 से एक साल के लिए बिजली का नया टैरिफ लागू होना है. राज्य पावर होल्डिंग कंपनी व दोनों बिजली वितरण कंपनियां जन सुनवाई को अधिक सुगम बनाने के लिए अपना प्रस्ताव देने के पहले ही उपभोक्ताओं से बात कर रही है. मंगलवार को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी से बात की. अभी सूबें में 3600 मेगावाट बिजली की मांग है. राज्य में 60 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं. बिजली की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साल 2000 में 800 मेगावाट की तथा 2002 में 1000 मेगावाट की मांग थी. वर्ष 2005 में 1200 मेगावाट की मांग थी जो 10 साल में यानी 2015 में बढ़कर 3600 मेगावाट हो गयी. जिस हिसाब से बिजली की मांग बढ़ रहा हैं उसी हिसाव से राज्य सरकार का अनुदान भी बढ़ रहा है. अभी राज्य सरकार बिजली कंपनी को सालाना 4000 करोड़ का अनुदान दे रही है. यानी हर महीने 330 करोड़. 2005 में अनुदान की राशि 90 करोड़ हर माह थी. साल 2000 में यह राशि 30 और 2002 में 60 करोड़ थी. अभी पावर कंपनी हर माह 800 करोड़ की बिजली खरीदती है और 550 करोड़ की वसूली होती है. बिजली कंपनी औसतन 5.45 रुपए प्रति युनिट बिजली खरीदती है और 5.55 रुपए प्रति युनिट बेचती है. एचटी टैरिफ में कमी का अनुरोधमंगलवार को एचटी टैरिफ को लेकर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत की बात हुई. सोमवार को एचटी उपभोक्ताओं के साथ संवाद के दौरान ही उन्होंने बैठक की बात कही थी. बैठक के बाद एसोसिएशन के संजय भरतिया ने बताया कि हमलोगों ने मौजूदा एचटी टैरिफ 7.50 रुपए में कमी का अनुरोध किया. साथ ही बिजली बिल के भुगतान में छूट को बढ़ाया जाए. इससे भुगतान में तेजी आएगी. साथ ही आफ पीक आवर में सस्ती बिजली दी जाए. सीएमडी ने सकारात्मक आश्वासन दिया.
15 फीसदी तक बढ सकती है बिजली की दरें, कंपनी ने शुरु की बिजली टैरिफ बढाने की कवायद
15 फीसदी तक बढ सकती है बिजली की दरें, कंपनी ने शुरु की बिजली टैरिफ बढाने की कवायदकंपनी बढ़ोतरी का दे सकती है प्रस्तावसंवाददाता पटना. राज्य की दोनों बिजली वितरण कंपनियां अगले साल से बिजली की मौजूदा दरों में कम से कम 15 प्रतिशत की बढढोतरी करने का मन बना रही है. इसके लिए साउथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement