रेलवे ने जम्मू-कश्मीर को 43 रनों से हरायाअलूर. कर्ण शर्मा के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर रेलवे ने विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में मंगलवार को जम्मू कश्मीर को 43 रनों से हरा दिया. टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण का जम्मू-कश्मीर का फैसला सही लग रहा था, चूंकि रेलवे की टीम 49.4 ओवरों में 200 रनों पर आउट हो गयी. कर्ण शर्मा ने 71 गेंदों में सर्वाधिक 60 रन बनाये, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे. उनके अलावा अरिंदम घोष ने 36 और महेश रावत ने 32 रन का योगदान दिया. जम्मू-कश्मीर के लिए वसीम राजा ने 10 ओवरों में 31 रन देकर चार विकेट लिये, जबकि उसके स्टार स्पिनर परवेज रसूल को कोई विकेट नहीं मिल सकी. उन्होंने 10 ओवरों में 46 रन दे डाले. जवाब में जम्मू-कश्मीर की शुरुआत बेहद खराब रही और पूरी टीम 43.5 ओवरों में 157 रन पर आउट हो गयी. इयान चौहान ने 83 गेंद में छह चौकों की मदद से 60 रन बनाये, जबकि रसूल ने 30 रनों का योगदान दिया. जम्मू-कश्मीर के छह बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके. रेलवे के लिए आशीष यादव ने तीन, कर्ण शर्मा और केके उपाध्याय ने दो-दो विकेट लिये.
रेलवे ने जम्मू-कश्मीर को 43 रनों से हराया
रेलवे ने जम्मू-कश्मीर को 43 रनों से हरायाअलूर. कर्ण शर्मा के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर रेलवे ने विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में मंगलवार को जम्मू कश्मीर को 43 रनों से हरा दिया. टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण का जम्मू-कश्मीर का फैसला सही लग रहा था, चूंकि रेलवे की टीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement