30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर उत्तर को तीन बार लिख कर करें याद, नहीं भूलेंगे

हर उत्तर को तीन बार लिख कर करें याद, नहीं भूलेंगे काउंसेलिंग सवाल-जवाब संवाददाता, पटनाकिसी भी उत्तर को लिख कर याद करने का सटीक फंडा है. हर उत्तर को याद करने के तुरंत बाद एक बार लिखना चाहिए. फिर दो दिनों के बाद लिखना चाहिए. इसके बाद 15 दिनों के बाद फिर एक बार लिखना […]

हर उत्तर को तीन बार लिख कर करें याद, नहीं भूलेंगे काउंसेलिंग सवाल-जवाब संवाददाता, पटनाकिसी भी उत्तर को लिख कर याद करने का सटीक फंडा है. हर उत्तर को याद करने के तुरंत बाद एक बार लिखना चाहिए. फिर दो दिनों के बाद लिखना चाहिए. इसके बाद 15 दिनों के बाद फिर एक बार लिखना चाहिए. इससे याद किया हुआ उत्तर हमेशा के लिए याद हो जाता है. इस फंडा से ही परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर यह टिप्स एक्सपर्ट द्वारा परीक्षार्थी को दिया जा रहा था. मौका था प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित टेली काउंसेलिंग का. एक घंटे की टेली काउंसेलिंग में मंगलवार को समाजशास्त्र विषय की काउंसेलिंग की गयी. एक्सपर्ट के तौर पर एएन कॉलेज के प्रो. अजय कुमार और कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रो. कौशलेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे. कितने अंकों की परीक्षा होगी. वस्तुनिष्ठ प्रश्न कितने का आयेगा. नीतीश कुमार, लखीसराय समाजशास्त्र 100 अंकों का होता है. इसमें 40 अंक की वस्तुनिष्ठ प्रश्न होता है. इसमें 40 प्रश्नों का जवाब देना होगा. वहीं लघु उत्तरीय प्रश्न 30 अंकों के पूछे जायेंगे. इसकी संख्या 8 या 10 होगी. इसमें से पांच प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी 30 अंकों का पूछा जाता है. प्रश्न तो छह होते है. लेकिन जवाब तीन का देना होता है. मुख्य चैप्टर कौन-कौन से हैं, जिससे प्रश्न आने की संभावना अधिक होती है. विकास कुमार, औरंगाबादसारे चैप्टर से प्रश्न आयेंगे. मूवमेंट और जाति आंदोलन को अच्छे से पढ़ लें. इस चैप्टर से प्रश्न आने की अधिक संभावना है. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न की तैयारी कैसे करें. याद नहीं होता है. निखिल कुमार, सीतामढ़ी दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में लिखने की आदत डालिए. उत्तर याद करने के बाद लिखने से उत्तर अधिक दिनों तक याद रहता है. परीक्षा हॉल में परीक्षा देते हुए भी इसका फायदा होता है. उत्तर देने में स्पीड भी अधिक आती है. अच्छे अंक लाने के लिए कैसे तैयारी करें. अभिमन्यु कुमार सिंह, छपराअच्छे अंक लाने के लिए वस्तुनिष्ठ प्रश्न पर फोकस कीजिए. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 40 अंकों का होता है. 40 अंक अगर आपने स्कोर कर लिया तो लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय के 30-30 अंक में से कुछ भी आ जायेंगे तो आपके अंक अच्छे हो जायेंगे. परीक्षा देने से डर लगता है. लगता है, तैयारी नहीं है. क्या करें? मुकेश, गया परीक्षा से डरना अच्छी बात है. इसका मतलब है कि आपकी तैयारी पूरी है. अब आप बस रिवीजन कीजिए. रिवीजन से आपके अंदर काॅन्फिडेंस आयेगा. वस्तुनिष्ठ प्रश्न हटा दिया गया है क्या? अजय कुमार, समस्तीपुर वस्तुनिष्ठ प्रश्न नहीं हटाया गया है. वस्तुनिष्ठ प्रश्न अब बस एक ही प्रकार का पूछा जाता है. रिक्त स्थानों को भरने और मैचिंग वाले प्रश्न को हटा दिया गया है. अब बस चार विकल्प वाले ही प्रश्न पूछे जाते हैं. पिछली बार समाजशास्त्र में क्राॅस लग गया था. इस बार फिर परीक्षा देंगे. कैसे तैयारी करें. राज कुमार, औरंगाबाद वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर फोकस कीजिए. इससे आपकी तैयारी लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय का भी हो जायेगा. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का अगर सारा जवाब दे देते है तो आपको अच्छे अंक आ जायेंगे. अभी से प्रैक्टिस शुरू कर दें. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न कितने शब्दों में लिखना है. एमजी राशिद खान, महुआ दीर्घ उत्तरीय प्रश्न का जवाब 400 शब्दों तक में देना चाहिए. इतने ही शब्दों में उत्तर लिखने की काेशिश करें. इससे अच्छा इंप्रेशन बनता है. वहीं लघु उत्तरीय प्रश्न का उत्तर सौ शब्दों में देना चाहिए. कितने तरह के प्रश्न पूछे जायेंगे. अरविंद राम, समस्तीपुर समाजशास्त्र मे तीन तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. इसके अलावा लघु उत्तरीय प्रश्न और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे. वस्तुनिष्ठ के सारे प्रश्न का जवाब देना होगा. लघु उत्तरीय में पांच प्रश्न का जवाब देना होगा. वहीं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में तीन प्रश्न के उत्तर देने होंगे.दीर्घ उत्तरीय प्रश्न कितने अंक के पूछे जायेंगे? मोहम्मद शाहवाज, बेगूसरायतीन तरह से प्रश्न पूछे जायेंगे. पहला ऑब्जेक्टिव, दूसरा लघु व तीसरा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. दीर्घ उत्तरीय में पांच सवाल छह-छह अंक के पूछे जायेंगे. इसका उत्तर 200 से 250 शब्दों में दें. बेहतर अंक लाने के लिए परीक्षा में किन बातों का ध्यान रखें? मोनिका, सीतामढ़ीइसके लिए सबसे पहले प्रश्न पत्र को अच्छी तरह से पढ़ें . सवालों के अनुरूप उत्तर दें. सवाल संख्या सही-सही लिखें. खास कर ऑब्जेक्टिव प्रश्न जब भी बनायें, एक जगह ही बनायें. बीच में न लिखें. यूनिट वाइज प्रश्न संख्या अंकित करें. किस तरह के प्रश्न पूछे जायेंगे? नितिन, लखीसराय. तीन तरह के प्रश्न पूछे जायेंगे. 40 नंबर के आॅब्जेक्टिव और 30-30 अंक के दीर्घ व लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. ऑबजेक्टिव प्रश्न किस तरह से पूछे जायेंगे? राम कुमार, समस्तीपुरऑब्जेक्टिव प्रश्न चार तरह से पूछे जा सकते हैं. पहला बहुवैकल्पिक, जिसमें चार विकल्प रहेंगे. वहीं, दूसरा एक से ज्यादा उत्तर वाले प्रश्न, तीसरा स्तंभ मिलान व चौथा पैसेज आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके लिए टेक्स्ट बुक का अध्ययन अच्छी तरह से कर लें.कम समय में अच्छी तैयारी के लिए क्या करें? केशव, गोपालगंजइसके लिए प्रतिदिन यूनिट वाइज सभी चैप्टर काे पढ़ लें. पढ़ते वक्त कॉपी और पेंसिल साथ में रखें. महत्वपूर्ण बातों को नोट कर लें. इसके अलावा टेक्स्ट बुक में दिये सवालों को भी बनायें. उन सवालों को जब भी बनायें. उसे स्वयं जांच करें. इससे आपकी लिखने की भी अच्छी प्रैक्टिस हो जायेगी और कॉन्सेप्ट भी क्लियर हो जायेंगे. परीक्षा की तैयारी किस किताब से करें? प्रशांत, सीतामढ़ीसबसे अच्छा होगा कि आप एनसीइआरटी की किताब को पढ़ें. समझने के लिए रिफरेंस किताब जैसे जीके अग्रवाल या फिर भारती भवन की कोई किताब जरूर से ले. इसके अलावा बिहार बोर्ड का मॉडल पेपर कुछ दिनों में बाजार में उपलब्ध हो जायेगा. उसे जरूर से पढ़ लें. किन सवालों का उत्तर पहले करें? राज, समस्तीपुरजिस प्रश्न के उत्तर ज्यादा अच्छी तरह से लिख सकते हैं, उन सवालों का उत्तर पहले दें. यदि सारे प्रश्न के उत्तर आते हों, तो कोशिश करें कि क्रम वार उत्तर दें. यूनिट एक से लेकर यूनिट तीन तक के प्रश्नों का उत्तर क्रमवार देने से इक्जाम में अच्छा प्रभाव पड़ता है. इस बात का ध्यान रखें कि पहले पेज पर किसी तरह की काट -छांट न करें. क्या इस बार भी पैटर्न में कोई बदलाव किया गया है. कलाम अनवर, खगड़ियापरीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं है. वर्ष 2015 की तरह ही परीक्षा ली जायेगी. इसके लिए अच्छा होगा कि पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को जरूर से देख लें. दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर कितने शब्दों में दें? रोहित , जहानाबादकम से कम 500 से 600 शब्दों में उत्तर दें. इसके साथ ही इसे तीन पार्ट में लिखें. पहले विषय का परिचय दें. उसके बाद जो प्रश्न पूछे गये है उसे लिखें. प्रश्न के अंत में निष्कर्ष भी लिखें. साथ ही यदि सामाजिक पहलू के बारे में प्रश्न पूछा गया है, तो उसके उपागम को चित्र के अनुसार दर्शायें. ऐसा करने पर अच्छे अंक भी मिलेंगे. तीन तरह से पूछे जायेंगे सवालपहला : ऑब्जेक्टिव 40 सवाल एक-एक अंक केदूसरा : लघु उत्तरीय दस सवाल तीन-तीन अंक केतीसरा : दीर्घ उत्तरीय पांच सवाल छह-छह अंक के समाजशास्त्र के मुख्य चैप्टर – मूवमेंट – जाति आंदोलन – राजनीति संस्थान – राष्ट्रवाद – अंतरराष्ट्रवाद – जनसंख्या—————————–कल निकलेगा समाजशास्त्र का मॉडल प्रश्न पत्र पटना. समाजशास्त्र की टेली काउंसेलिंग होने के बाद अब छात्रों के लिए मॉडल पेपर निकाले जायेंगे. प्रभात खबर की ओर से टेली काउंसेलिंग के साथ एक्सपर्ट के मॉडल पेपर की भी सुविधा इंटर के परीक्षार्थियों को मिलेगा. समाजशास्त्र विषय का मॉडल पेपर परीक्षार्थियों को 17 दिसंबर के अंक में मिलेगा. 17 दिसंबर को राजनीति शास्त्र विषय की टेली काउंसेलिंग भी की जायेगी. काउंसेलिंग तीन से चार बजे तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें