बर्फीली हवा बनी जानलेवा, रसोइया समेत दो की मौत ठंड से मरने वालों की संख्या चार पहुंचीप्रशासन की तरफ से नहीं बांटी गयी कंबलफोटो- 9संवाददाता, गोपालगंजहिमालय पर हुई बर्फबारी के बाद वहां से चली हवा उत्तर बिहार को अपनी जद में ले चुकी है. मंगलवार को चल रही सर्द हवा का झोंका शीतलहर का अहसास करा रही थी. रात का तापमान लगातार चार दिनों से गिरावट की राह पकड़े हुए है. दिन के खुला होने के चलते सूर्यास्त बाद रेडियेशन से गरमी अंतरिक्ष में विलीन हो रही है. लिहाजा रात में गलन बढ़ रही है. हवा शरीर में नश्तर की तरह चुभ रही थी. ठंड से लोग कांप रहे हैं. सूर्य का ताप भी निस्तेज बना हुआ है. प्रशासन की तरफ से शहर में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है और न ही किसी गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया है. आपदा विभाग से राशि आवंटन होने के बाद भी शहर में न तो अलाव की व्यवस्था की गयी है और न ही गरीबों के बीच कंबल बांटे जा रहे हैं. ठंड की चपेट में आने से विशंभरपुर थाने के राजापुर गांव की उमरावती देवी (52 वर्ष) की मौत उस समय हो गयी, जब वह मंगलवार की सुबह खाना बनाने के लिए जलावन लाने गयी थी. ठंड से कांपते हुए घर पहुंची और परिजन कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, दूसरी तरफ मांझा प्रखंड के प्राथमिक मकतब दानापुर में कार्यरत रसोइया उमरावती देवी की मौत ठंड लगने से 15 दिसंबर को हो गयी. इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक रवींद्र प्रसाद व अध्यक्ष विद्यालय शिक्षा समिति शिव वचन राम ने दी. तापमान व आर्द्रता24 घंटे में अधिकतम तापमान एक डिग्री चढ़ कर 23.2 से 24.2 तथा न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री गिर कर 11.1 से 9.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. अधिकतम आर्द्रता का स्तर 88 से 93 व न्यूनतम स्तर 57 से 59 फीसदी हो गया. चार दिनों में इस प्रकार रही न्यूनतम तापमान की चालतिथि तापमान11 दिसंबर 14.612 दिसंबर 13.213 दिसंबर 11.1 14 दिसंबर 9.415 दिसंबर 8.0साफ रहेगा आसमान, और बढ़ेगा ठंड मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय कहते हैं दिन में आसमान खुला रहेगा. इसके चलते रात में तापमान गिरेगा और गलन का कोप बना रहेगा. चूंकि हवा भी है इसलिए कुहरे के घना होने की आशंका कम है. उत्तर भारत की बर्फीली हवाएं यहां तक पहुंच रही है.चीनी मिल करेगा अलाव की व्यवस्थाशहर में ठंड से कांप रहे लोगों के लिए विष्णु सुगर मिल, गोपालगंज की तरफ से बुधवार की शाम से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जायेगी. मिल के महाप्रबंधक पीआरएस पाणिकर ने बताया कि सदर अस्पताल, बस स्टैंड, आंबेडकर चौक पर अलाव की व्यवस्था बुधवार से की जायेगी. जल्द ही शहर के मौनिया चौक, डाकघर चौक, पुलिस लाइन, बंजारी, बस स्टैंड, जादोपुर चौक पर बगास गिरा कर अलाव की व्यवस्था की जायेगी.
बर्फीली हवा बनी जानलेवा, रसोइया समेत दो की मौत
बर्फीली हवा बनी जानलेवा, रसोइया समेत दो की मौत ठंड से मरने वालों की संख्या चार पहुंचीप्रशासन की तरफ से नहीं बांटी गयी कंबलफोटो- 9संवाददाता, गोपालगंजहिमालय पर हुई बर्फबारी के बाद वहां से चली हवा उत्तर बिहार को अपनी जद में ले चुकी है. मंगलवार को चल रही सर्द हवा का झोंका शीतलहर का अहसास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement