12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशनर्स एसोसिएशन ने डीएम के समक्ष किया प्रदर्शन

पेंशनर्स एसोसिएशन ने डीएम के समक्ष किया प्रदर्शन समस्याओं से कराया अवगत 13 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन संवाददाता, गोपालगंजपेंशनर्स एसोसिएशन की गोपालगंज इकाई के सदस्यों ने जिला मंत्री प्रभुनाथ ओझा के नेतृत्व में समाहरणालय के समक्ष मंगलवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी समस्याओं के सामूहिक समाधान के लिए […]

पेंशनर्स एसोसिएशन ने डीएम के समक्ष किया प्रदर्शन समस्याओं से कराया अवगत 13 सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन संवाददाता, गोपालगंजपेंशनर्स एसोसिएशन की गोपालगंज इकाई के सदस्यों ने जिला मंत्री प्रभुनाथ ओझा के नेतृत्व में समाहरणालय के समक्ष मंगलवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी समस्याओं के सामूहिक समाधान के लिए आवाज उठायी. वहीं, डीएम राहुल कुमार के माध्यम से अपनी 13 सूत्री मांगपत्र को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा, ताकि समस्याओं का स्थायी निराकरण हो सके और पेंशनर्स ठीक ढंग से अपना जीवन व्यतीत कर सकें. मौके पर रामेश्वर सिंह, शिवनारायण बारी, जंगी यादव, बैद्यनाथ प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे. क्या है पेंशनर्स एसोसिएशन की मांग -केंद्र के अनुरूप पांच सौ रुपये चिकित्सा भत्ता का भुगतान एवं पेंशनरों के लिए संपूर्ण नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था लागू हो. -1 जनवरी, 2006 के पूर्व सेवानिवृत्त कर्मियों का पेंशन ग्रेड पे जोड़ कर पुनरीक्षित की जाये. -प्रवरण वेतन का लाभ पत्र निर्गत तिथि से लागू हो.-पूर्ण पेंशन की स्वीकृति के लिए 20 वर्ष अर्हता सेवा से संबंधित निर्देश एक जनवरी, 2006 से लागू हो- तृतीय एमएसीपी का लाभ एक जनवरी, 2009 के बदले 2006 से लागू हो.-उपादान बढ़ोतरी की गणना एक जनवरी, 2006 से लागू हो.-50 प्रतिशत महंगाई राहत को पेंशन में जोड़ कर भुगतान किया जाये.-पेंशन बढ़ोतरी का लाभ 65 वर्ष की उम्र होने पर 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाये.-संविदा पर नियोजित कर्मियों की सेवा नियमित हो.-पीएफआरडी एक्ट रद्द हो तथा नयी पेंशन नीति के बादले पुरानी पेंशन नीति को लागू की जाये.-महंगाई पर रोक लगायी जाये.-श्रम कानूनों में मालिक पक्षी बदलाव को रद्द किया जाये.- भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के अधिकार को संविधान में संरक्षित किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें