आनंद लंदन क्लासिक में नौवें स्थान पर, कार्लसन जीतेलंदन. पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने लंदन क्लासिक शतरंज प्रतियोगिता के नौवें दौर में नीदरलैंड के अनीष गिरि से ड्रॉ खेला, जबकि नार्वे के मैग्नस कार्लसन टूर्नामेंट जीतने में सफल रहे. गत विश्व चैंपियन कार्लसन ने इसके साथ ही ग्रैंड चेस टूर भी जीत लिया. आनंद ने क्लासिक टूर्नामेंट में संभावित नौ में से कुल 3.5 अंक जुटाये. इस दिग्गज भारतीय ने 10 खिलाड़ियों के राउंड रोबिन टूर्नामेंट में एक बाजी जीती और तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जबकि बाकी पांच बाजी ड्रॉ रही. ग्रैंड चेस टूर में आनंद कुल 14 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहे. कार्लसन ने अंतिम दौर में रुस के एलेक्सांद्र ग्रिश्चुक को हराया. उन्होंने इसके बाद फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव के खिलाफ टाइब्रेकर जीत कर शीर्ष स्थान हासिल किया. कार्लसन, गिरि और वाचियेर लाग्रेव संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे और नियमों के अनुसार कार्लसन ने सर्वश्रेष्ठ टाईब्रेक स्कोर के कारण टाइब्रेक के लिए सीधे क्वालिफाइ किया. वाचियेर लाग्रेव ने इसके बाद पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए गिरि को हराया, जबकि कार्लसन ने फाइनल में फ्रांस के ग्रैंडमास्टर के खिलाफ 1.5-0.5 से जीत दर्ज की. गिरि लंदन क्लासिक और ग्रैंड चेस टूर में दूसरे स्थान पर रहे. वाचियेर लाग्रेव के टूर में एक बार फिर खेलने के प्रयास पर पानी फिर गया, जब लेवोन आरोनियन उन्हें पछाड़कर तीसरे स्थान पर रहे. शीर्ष तीन को ही अगले साल ग्रैंड चेस टूर में सीधे प्रवेश मिलेगा. आनंद इसका हिस्सा होंगे.
आनंद लंदन क्लासिक में नौवें स्थान पर, कार्लसन जीते
आनंद लंदन क्लासिक में नौवें स्थान पर, कार्लसन जीतेलंदन. पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने लंदन क्लासिक शतरंज प्रतियोगिता के नौवें दौर में नीदरलैंड के अनीष गिरि से ड्रॉ खेला, जबकि नार्वे के मैग्नस कार्लसन टूर्नामेंट जीतने में सफल रहे. गत विश्व चैंपियन कार्लसन ने इसके साथ ही ग्रैंड चेस टूर भी जीत लिया. आनंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement