गोपालगंज : महीनों गुजर गये, लेकिन सीवान-थावे रेलखंड पर बिजली से चलनेवाली ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं हो सका है. उक्त रेलखंड पर बिजली से चलनेवाली ट्रेनों की औपचारिकताएं लगभग सभी पूरी कर ली गयी हैं. ट्रेनों के परिचालन को लेकर काफी तेज गति से काम हुआ था, वह पूरा भी हो गया,
लेकिन यात्रियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है. सूत्रों की मानें, तो उक्त खंड पर लगातार बिजली से चलनेवाली ट्रेनों को लेकर इसकी जांच टावर बैगन के माध्यम से होती रहती है.यात्रियों को दी जा चुकी है चेतावनी ट्रेनें चली या न चली, लेकिन सीवान- थावे रेलखंड पर बिजली से चलनेवाली ट्रेनों को लेकर सभी बिजली के खंभों के तारों में बिजली की धारा प्रवाहित हो रही है. रेलवे स्टेशनों पर चेतावनी भी की जा चुकी है, ताकि यात्री किसी हादसे का शिकार न हो सके.
क्या होती यात्रियों को सुविधा बिजली से चलनेवाली ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलतीं. उनकी यात्रा के समय में कमी के साथ ही आरामदायक यात्रा भी होती. रेल विभाग यात्रियों को यह सुविधा कब मुहैया करायेगा, यह तो रेल विभाग ही जाने.