Advertisement
शीतलहर की चपेट में गोपालगंज
गोपालगंज : मौसम का सितम जारी है. इस वर्ष का सबसे ठंडा दिन बुधवार रहा. शीतलहर की चपेट में पूरा जिला आ गया है. कब सूर्योदय हुआ, कब शाम हुई पता ही नहीं चला. जो स्थिति सुबह सात बजे थी, वह दोपहर एक बजे तक कायम रही. चारों तरफ कुहरा छाया था. मौसम विभाग की […]
गोपालगंज : मौसम का सितम जारी है. इस वर्ष का सबसे ठंडा दिन बुधवार रहा. शीतलहर की चपेट में पूरा जिला आ गया है. कब सूर्योदय हुआ, कब शाम हुई पता ही नहीं चला. जो स्थिति सुबह सात बजे थी, वह दोपहर एक बजे तक कायम रही. चारों तरफ कुहरा छाया था. मौसम विभाग की मानें, तो जैसे जैसे दिन और रात के तापमान नजदीक आयेंगे, ठंड और सतायेगी. बुधवार को अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री व न्यूनतम 12.8 डिग्री दर्ज किया गया. बीते चार दिनों से मौसम बदला है. बुधवार की शाम पांच बजे कुहरा छा गया.
मौसम वैज्ञानिक डाॅ एसएन पांडेय की मानें, तो दिन का तापमान अभी और गिरेगा. दिन और रात के तापमान का ज्यादा अंतर नहीं रह जायेगा. कुहरे का प्रकोप अभी जारी रहने की उम्मीद है.यह फुटपाथ पर रहनेवाले लोगों पर आफत से कम नहीं है. खास कर रिक्शाचालक व रात में यात्रा करनेवाले यात्रियों को भी शीतलहर का प्रकोप झेलना पड़ रहा है.
अभी ठंड का सितम जारी रहने की आशंका है. प्रशासन की तरफ से अबतक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इस बार आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से पहले ही आवंटन मिल चुका है. आवंटन के बावजूद शहर में किसी भी चौक पर अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है. सड़क पर जीवन गुजारनेवालों को अब इसकी जरूरत पड़ रही है.
कांपते हुए स्कूल पहुंचे छात्र
बुधवार को भी छात्र कांपते हुए स्कूल पहुंचे. स्कूल जाने के लिए सुबह छह बजे स्नान कर तैयार हो पड़ता है. कई स्कूलों की बसें 6:30 बजे स्टोपेज पर पहुंचती हैं. इसके कारण बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के कारण स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम दिख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement