व्यवसायी भरत सिंह की कई लोगों से थी दुश्मनी पुरानी रंजिश में हत्या का शक, तफतीश में जुटी पुलिस मौत के कारणों को लेकर कई बिंदुओं पर हो रही जांच हत्या की खबर पर बाजार की दुकानें हुई बंद, पसरा सन्नाटा फोटो न. 17सिधवलिया. सिधवलिया थाने के गोपालपुर गांव के निवासी भरत सिंह की कई लोगों के साथ पुरानी दुश्मनी चल रही थी. पुरानी रंजिश में ही हत्या किये जाने का शक परिजनों को है. वैसे पुलिस के अधिकारी व्यवसायी की मौत को संदेहास्पद मान रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा है कि मौत को लेकर कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. व्यवसायी के शरीर पर हल्के जख्म के निशान मिले हैं. गला पर भी जख्म के लाल निशान हैं. अपराधियों से नोक – झोंक के दौरान लगी चोट के निशान भी शरीर पर हैं. व्यवसायी की दुकान भी घर के पास है. बुधवार को खाना खाने के बाद भरत सिंह अपनी दुकान पर गये थे. आसपास के लोगों के मुताबिक शाम को दुकान पर कुछ लोग पहुंचे थे. उनके निकलने के बाद शाम को चार बजे परिजन दुकान पर पहुंचे, जहां भरत सिंह का शव दुकान में मिला. शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगा कर हंगामा शुरू कर दिया. मौत की खबर पर सिधवलिया के थानाध्यक्ष अशोक कुमार राय मौके पर पहुंचे गये. स्थिति विस्फोटक देख अनुमंडल पुलिस निरीक्षक विमल कुमार सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने लगे. उधर, मृतक व्यवसायी के परिजन पुरानी रंजिश में भरत सिंह की हत्या किये जाने का आरोप लगा अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गये. पुलिस ने किसी तरह से समझा कर मामले को शांत कराया. ढाई घंटे तक जाम रहा हाइवे ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेशनल हाइवे डुमरिया के पास जाम कर दिया. करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा. पर्यटक और एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवा के वाहन भी जाम में घंटों फंसे रहे. हालांकि प्रशासन ने सड़क जाम करनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बेसुध पड़ी पत्नी, हो रही बेहोश बिल्डिंग मेटेरियल के व्यवसायी की मौत के बाद पत्नी सुनीता देवी भी घटनास्थल पर पहुंच गयी. परिजनों के साथ पहुंची महिला पति की मौत का शव देख बेसुध हो गयी. वह रो-रो कर बेहोश हो जा रही थी. दुकान में पुलिस ने की सघन जांच पुलिस ने दुकान और आसपास के क्षेत्रों में गहन जांच की. पुलिस टीम ने दुकान के एक – एक कागजात से लेकर सामान की जांच की. दुकान के आसपास से पुलिस को कई ऐसे सामान मिले, जिससे व्यवसायी की मौत का खुलासा किये जाने में पुलिस को मदद मिलने की संभावना है.
व्यवसायी भरत सिंह की कई लोगों से थी दुश्मनी
व्यवसायी भरत सिंह की कई लोगों से थी दुश्मनी पुरानी रंजिश में हत्या का शक, तफतीश में जुटी पुलिस मौत के कारणों को लेकर कई बिंदुओं पर हो रही जांच हत्या की खबर पर बाजार की दुकानें हुई बंद, पसरा सन्नाटा फोटो न. 17सिधवलिया. सिधवलिया थाने के गोपालपुर गांव के निवासी भरत सिंह की कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement