चेन्नई की बाढ़ से सबक लेगी बिहार सरकारचेन्नई ऐसी परिस्थिति पटना में होने पर निबटने की रणनीति बनाने में जुटा आपदा प्रबंधन विभागसंवाददाता, पटनातामिलनाडू के चेन्नई में आयी बाढ़ ने देश के कई राज्यों को चिंता में डाल दिया है. खासकर बिहार समेत पूर्वोत्तर के राज्यों को ऐसी आपदाओं से निबटने के लिए सतर्क कर दिया है. चेन्नई में बारिश से बाढ़ और जान-माल की क्षति को बिहार की सरकार ने भी सबक के रूप में लिया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने पटना या राज्य के अन्य शहरों में ऐसी स्थित पैदा होने पर निबटने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है, ताकि विपरीत परिस्थिति में जान-माल की क्षति को रोका जा सके. आपदा प्रबंधन विभाग चेन्नई ऐसी स्थिति से निबटने के लिए प्रस्ताव कर रही है. इस प्रस्ताव पर मुख्य सचिव के साथ विभिन विभागों के सचिवों और प्रधान सचिव के साथ बैठक किया जायेगा. बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर ऐसी आपदा आने पर इससे निबटने के लिए तैयारी और आपदा को कम करने की कार्य योजना बनाया जायेगा. इसमें बचाव और आपदा से होनेवाली क्षति को कम-से-कम करने पर विचार किया जायेगा. विभागीय अधिकारी ने बताया कि इस मुद्दे पर बुधवार को यूनिसेफ के साथ आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक हुई है. विभागीय अधिकारी ने बताया कि राहत और बचाव के लिए विभाग एक पावर प्वायंट प्रजेंटेशन भी तैयार कर रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि वे चेन्नई की बाढ़ जैसी आपदा कहीं भी आ सकती है. जरूरत से ऐसे आपदाओं से निबटने के लिए हर स्तर पर हम तैयार रहें. उन्होंने कहा कि वे इस तरह की आपदा से निबटने के लिए विभाग को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है. इससे भविष्य में ऐसी आपदाओं से निबटना आसान होगा. विदित हो कि आपदा प्रबंधन प्राधिकार गांधी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम के बाद भगदड़, छठ के दौरान हादसा और कुंभ के दौरान हुए हादसे को सबक के रूप में लेते हुए इससे बचाव के लिए कार्य योजना बना चुकी है.
चेन्नई की बाढ़ से सबक लेगी बिहार सरकार
चेन्नई की बाढ़ से सबक लेगी बिहार सरकारचेन्नई ऐसी परिस्थिति पटना में होने पर निबटने की रणनीति बनाने में जुटा आपदा प्रबंधन विभागसंवाददाता, पटनातामिलनाडू के चेन्नई में आयी बाढ़ ने देश के कई राज्यों को चिंता में डाल दिया है. खासकर बिहार समेत पूर्वोत्तर के राज्यों को ऐसी आपदाओं से निबटने के लिए सतर्क कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement