कटेया में राजद ने बनाया पांच हजार सदस्य
गोपालगंज : राजद के द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के प्रभारी सह जिला महासचिव अरुण कुमार सिंह ने कटेया प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सदस्यता अभियान की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अब तक पांच हजार नये सदस्य बनाये जा चुके हैं.
उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में 13 दिसंबर तक सदस्यता रसीद को जिला कार्यालय में जमा कर दें. वहीं, कुचायकोट पूर्वी का दौरा सदस्यता प्रभारी राकेश कुमार तिवारी ने किया. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में मनोहर यादव, नगर अध्यक्ष राघव प्रसाद, नगीना यादव, अरुण कुमार, अरुण सिंह, रोहित प्रताप सिंह, ठाकुर विरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.