27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से शुरू होगा पोलियो टीकाकरण

गोपालगंज : स्वास्थ्य विभाग ने पोलियो से मुक्ति के लिए अब नये तरीके से निबटने की तैयारी की है. इसके लिए नौ दिसंबर से जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोलियो इंजेक्शन का नियमित टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. टीका सभी तीनों प्रकार के पोलियो वायरस से बचाने में अचूक है. हालांकि पोलियो का विशेष अभियान […]

गोपालगंज : स्वास्थ्य विभाग ने पोलियो से मुक्ति के लिए अब नये तरीके से निबटने की तैयारी की है. इसके लिए नौ दिसंबर से जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोलियो इंजेक्शन का नियमित टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. टीका सभी तीनों प्रकार के पोलियो वायरस से बचाने में अचूक है. हालांकि पोलियो का विशेष अभियान दो बूंद दवा पिलाने का अभियान जारी रहेगा.

प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ विंदेश्वर शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह टीका नि:शुल्क दिया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों में पोलियो के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बढ़े. आइबीपी इंजेक्शन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. आम इंजेक्शन की तरह त्वचा थोड़ी-सी लाल या हल्का दर्द हो सकता है, जो एक-दो दिनों में सामान्य हो सकता है.

टीकाकरण के बाद बच्चे की किसी खास देेखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है. टीकाकरण के पश्चात स्वास्थ्य कार्यकर्ता की निगरानी में बच्चों को कम-से-कम आधा घंटा रखना होगा. बुखार की स्थिति में पारा सिटामोल की निर्धारित खुराक दी जा सकती है. यह टीका जन्म के 14 सप्ताह के बाद यानी साढ़े तीन महीने से एक साल के बच्चों को दिया जायेगा.

यह बीमार बच्चों को भी दिया जा सकता है. अगर बच्चा गंभीर रूप से बीमार है, तो उसे टीका नहीं देंगे, बल्कि डॉक्टर से बच्चे को दिखाने की सलाह देंगे. जब बच्चों पूरी तरह ठीक हो जाये, तो उसे टीका देंगे.

यह टीका सरकारी अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी, उपकेंद्रों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध होगा. इस मौके पर डीआइओ डाॅ शक्ति कुमार सिंह, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ दिलीप कुमार, डीपीएम अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें