आनंद ने कार्लसन से ड्रॉ खेलालंदन. पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कठिन हालात से उबरते हुए मौजूदा विश्व चैंपियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन को लंदन शतरंज क्लासिक के तीसरे दौर में ड्रॉ पर रोका. बराबरी के इस मुकाबले में आनंद ने शुरुआती दबाव बना लिया, लेकिन बाद में कार्लसन ने वापसी की. पहले दौर में सिर्फ एक बाजी का नतीजा निकला, जबकि दूसरे दौर में किसी बाजी का नतीजा नहीं निकल सका. तीसरे दौर में फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ने बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव को मात दी. दस खिलाड़ियों के राउंड रॉबिन टूर्नामेंट के तीन अन्य मुकाबले ड्रॉ रहे. नीदरलैंड के ग्रैंडमास्टर अनीश गिरि ने रूस के अलेक्जेंडर ग्रिसचुक को ड्रॉ पर रोका, जबकि अमेरिका के हिकारु नकामूरा और उनके हमवतन फेबियानो कारुआना की बाजी भी ड्रॉ रही. वाइल्ड कार्डधारी माइकल एडम्स ने आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन को ड्रॉ पर रोका. अभी टूर्नामेंट के छह दौर बाकी है. गिरि के साथ वाचियेर लाग्रेव शीर्ष पर हैं, जबकि कार्लसन, आनंद, आरोनियन, एडम्स, ग्रिसचुक, नकामूरा और कारुआना दूसरे स्थान पर हैं. टोपालोव सबसे नीचे हैं.
आनंद ने कार्लसन से ड्रॉ खेला
आनंद ने कार्लसन से ड्रॉ खेलालंदन. पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने कठिन हालात से उबरते हुए मौजूदा विश्व चैंपियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन को लंदन शतरंज क्लासिक के तीसरे दौर में ड्रॉ पर रोका. बराबरी के इस मुकाबले में आनंद ने शुरुआती दबाव बना लिया, लेकिन बाद में कार्लसन ने वापसी की. पहले दौर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement