25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक डकैती मामले में शीघ्र होगा खुलासा : सुनील

बैंक डकैती मामले में शीघ्र होगा खुलासा : सुनीलसंवाददाता,पटनाएडीजी विशेष शाखा सुनील कुमार ने कहा कि बैंक डकैती मामले का खुलासा जल्द होगा. बैंक डकैती मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी होने के साथ कैश भी रिकवर हुआ है. पहली दिसंबर को मोतिहारी जिला के हरसिद्धी थाना स्थित ग्रामीण बैंक से तीन लाख 36 हजार की […]

बैंक डकैती मामले में शीघ्र होगा खुलासा : सुनीलसंवाददाता,पटनाएडीजी विशेष शाखा सुनील कुमार ने कहा कि बैंक डकैती मामले का खुलासा जल्द होगा. बैंक डकैती मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी होने के साथ कैश भी रिकवर हुआ है. पहली दिसंबर को मोतिहारी जिला के हरसिद्धी थाना स्थित ग्रामीण बैंक से तीन लाख 36 हजार की हुई लूट में एक लाख 26 हजार कैश रिकवर कर लिया गया है. घटना में संलिप्त छह लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. उनसे पूछताछ जारी है. अपराधियों के पास से छह हथियार जब्त किया गया है. इसके अलावा चार मोटर साइकिल, एक स्काॅरपियो व एक बोलेरो बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि लूट हुई रकम में शेष राशि का पता शीघ्र लगने की संभावना है. पूर्णिया में हुई बैंक डकैती में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है. लूट का खुलासा शीघ्र हो जायेगा. नालंदा में हुए बैंक डकैती मामले में छानबीन जारी है. एडीजी विशेष शाखा ने कहा कि बैंक को भी नॉर्म्स का पालन करना जरूरी होता है. बैंक में अलार्म, सीसीटीवी की व्यवस्स्था अनिवार्य है. एक निर्धारित राशि बैंक में रखना अनिवार्य है. बैंक में काॅन्ट्रैक्ट पर रखे जानेवाले कर्मियों का पहले सत्यापन का काम जरूर होना चाहिए.चिकित्सक मामले में फंसाने की नीयत से घटना को अंजाम एडीजी विशेष शाखा सुनील कुमार ने कहा कि सर्जन डॉ सुनील कुमार से रंगदारी मांगे जाने के मामले में फंसाने की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया है. दो दिसंबर को सर्जन को रंगदारी मांगे जाने संबंधी पत्र मिलने के बाद एसएसपी पटना ने सुरक्षा के लिए गार्ड मुहैया करा दिया. पत्र में अशोक कुमार यादव का फोटो चिपका हुआ व उसका मोबाइल अंकित था. अशोक कुमार यादव होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र, बिहटा में प्रतिनियुक्त है. पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका चचेरा भाई ललन मोहन राय से जमीन का विववाद चल रहा है. उसने यह काम किया किया है. इसके बाद ललन मोहन राय को पुलिस गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. एडीजी विशेष शाखा ने कहा कि नालंदा जिला के हिलसा में व्यवसायी की हत्या में पीएलएफआई के सदस्य सोनू को गिरफ्तार किया गया है. उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद जो भी घटना हुई है उसका कांड दर्ज कर कार्रवाई हो रही है. इसमें पुलिस को सफलता मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें