24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा ग्रामीण स्टेशन का 15 को उद्घाटन करेंगे रेलमंत्री

छपरा ग्रामीण स्टेशन का 15 को उद्घाटन करेंगे रेलमंत्री रेलमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटे रेलवे के अधिकारीछपरा (सारण). पूर्वोत्तर रेलवे के नवनिर्मित छपरा ग्रामीण स्टेशन का उद्घाटन रेलमंत्री सुरेश प्रभु प्रभाकर करेंगे. उद्घाटन समारोह 15 दिसंबर को आयोजित होगा. समारोह में रेल राज्यमंत्री मनोज कुमार सिन्हा तथा स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री […]

छपरा ग्रामीण स्टेशन का 15 को उद्घाटन करेंगे रेलमंत्री रेलमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटे रेलवे के अधिकारीछपरा (सारण). पूर्वोत्तर रेलवे के नवनिर्मित छपरा ग्रामीण स्टेशन का उद्घाटन रेलमंत्री सुरेश प्रभु प्रभाकर करेंगे. उद्घाटन समारोह 15 दिसंबर को आयोजित होगा. समारोह में रेल राज्यमंत्री मनोज कुमार सिन्हा तथा स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी भी शामिल होंगे. उसी दिन दीघा-पहलेजा के बीच नवनिर्मित रेल पुल का भी उद्घाटन कराये जाने की संभावना है. रेलमंत्री के आगमन के मद्देनजर रेलवे अधिकारी तैयारी में जुट गये हैं. करीब 500 कर्मचारी-अधिकारी लगातार कार्य कर रहे हैं. छपरा-सोनपुर रेलखंड पर स्थित छपरा ग्रामीण स्टेशन शहर के पूरबी क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज के नजदीक शहर के पूरबी इलाके में होने से इस क्षेत्र के नागरिकों को इसका बेहतर लाभ मिल सकेगा. 2008 में स्थानीय पूर्व सांसद सह पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद ने इस कार्य का शुभारंभ किया था. करीब सात वर्ष में बन कर तैयार इस स्टेशन पर ट्रेनों के परिचालन का ऑपरेशन शुरू हो चुका है. छपरा-सोनपुर रेलखंड के दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद चालू होनेवाला छपरा ग्रामीण पहला स्टेशन है. परिचालन, सिगनल आदि से जुड़े आधुनिक उपकरण लगाये गये हैं. यहां ट्रेनों का परिचालन मिनी आरआरआरआइ सिस्टम से किया जा रहा है. तकनीकी कार्यों- ट्रैक की जांच, यात्री सुविधाओं के विकास के कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. रविवार को कंस्ट्रक्शन अभियंत्रण निर्माण के मुख्य अभियंता ओएन वर्मा, सिगनल विभाग के मुख्य अभियंता एसएन साह, उपमुख्य अभियंता एके वर्मा आदि ने निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें