28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यस्तरीय कुश्ती में पटना व कैमूर का दबदबा

राज्यस्तरीय कुश्ती में पटना व कैमूर का दबदबा .. 60 वीं बिहार राज्य कुश्ती का फाइनल मुकाबला फोटो 16 ,17भोरे. स्व जमुना राम स्टेडियम में आयोजित 60 वीं बिहार राज्य कुश्ती में रविवार को पटना एवं कैमुर जिलाें के पहलवानों का दबदबा रहा. फाइनल मुकाबले में पटना एवं कैमूर के पहलवानों ने अपना परचम लहराया. […]

राज्यस्तरीय कुश्ती में पटना व कैमूर का दबदबा .. 60 वीं बिहार राज्य कुश्ती का फाइनल मुकाबला फोटो 16 ,17भोरे. स्व जमुना राम स्टेडियम में आयोजित 60 वीं बिहार राज्य कुश्ती में रविवार को पटना एवं कैमुर जिलाें के पहलवानों का दबदबा रहा. फाइनल मुकाबले में पटना एवं कैमूर के पहलवानों ने अपना परचम लहराया. महिला वर्ग में कैमूर, बेतिया एवं पटना के पहलवानों ने बाजी मारी. फाइनल मुकाबले में फ्री स्टाइल कुश्ती में 57 किग्रा वर्ग में सीवान के राकेश कुमार ने लखीसराय के रंजन यादव को हराया. 61 किग्रा वर्ग में पटना के चौथी ने बेगूसराय के अमर कुमार को हरा दिया. वहीं, 65 किग्रा वर्ग में बेतिया के दिनेश यादव ने कैमूर के दीपक यादव को हराया, जबकि 70 किग्रा वर्ग में सीवान के अमन यादव ने बक्सर के सुशील कुमार को हरा दिया. 74 किग्रा वर्ग में कैमूर के लोरिक बिंद ने आरा के राज कुमार को हराया. 86 किग्रा वर्ग में पटना के साकेत रौशन ने बेतिया के पृथ्वी यादव को हरा दिया. वहीं, ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती के फाइनल मुकाबले में 59 किग्रा वर्ग में बांका के रणवीर कुमार यादव ने पटना के गौरव कुमार को हराया. 66 किग्रा वर्ग में पटना के चंदन कुमार ने पटना के ही प्रेम कुमार को हरा दिया, जबकि 71 किग्रा में कैमूर के भोरिक सिंह यादव ने बक्सर के अनिल कुमार को, 75 किग्रा में बेतिया के मंजीत सिंह यादव ने औरंगाबाद के सौरभ गौतम को, 80 किग्रा में बक्सर के अवनीश कुमार ने कैमूर के विकास यादव को, 85 किग्रा वर्ग में धर्मराज यादव ने बीएमपी 5 के रविशंकर को, 98 किग्रा वर्ग में पटना के कौशल नट ने गोपालगंज के रितेश कुमार को, 130 किग्रा वर्ग में कैमूर के शरद यादव ने पटना के राजेश कुमार को हराया. वहीं, महिला वर्ग के 60 किग्रा वर्ग में कैमूर की पूनम कुमारी ने कैमूर की ही पूजा कुमारी को, 65 किग्रा वर्ग में बेतिया की प्रीति कुमारी ने पटना की रिची कुमारी को, 70 किग्रा वर्ग में पटना सकीना परवीन ने कैमूर की तुल्की कुमारी को हरा कर राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया. ये सभी विजेता दिल्ली में 28 दिसंबर को होनेवाली राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती में अपना जलवा बिहार की ओर से दिखायेंगे. इस मुकाबले में विजेता एवं उपविजेता पहलवानों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडेय, एसडीओ प्रमोद कुमार राम, सुरेंद्र राम, मुखिया कमलेश प्रसाद, बिहार कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह यादव, बिहार कुश्ती टीम के मैनेजर अरुण कुमार यादव, भारतीय वायु सेना कुश्ती टीम के कोच शशिभूषण प्रसाद, भारतीय कुश्ती टीम के कोच विजय प्रताप सिंह, बिहार कुश्ती टीम के कोच अजय सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें