23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में घुसे झोला छाप चिकत्सिक की हत्या

घर में घुसे झोला छाप चिकित्सक की हत्या आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट- पीट कर की हत्या बंगाल का रहनेवाला था मृत चंदन सीवान. शुक्रवार की रात हत्या की नीयत से घर में घुसे पश्चिम बंगाल निवासी झोला छाप चिकित्सक की आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट पीट कर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता […]

घर में घुसे झोला छाप चिकित्सक की हत्या आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट- पीट कर की हत्या बंगाल का रहनेवाला था मृत चंदन सीवान. शुक्रवार की रात हत्या की नीयत से घर में घुसे पश्चिम बंगाल निवासी झोला छाप चिकित्सक की आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट पीट कर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंदन मंडल (48 वर्ष) शुक्रवार की रात धनौती ओपी थाने के मोजाहिदपुर निवासी आस मुहम्मद के घर में घुसा और उसके पांच बच्चों को इथर सुंघा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. रात को आवाज होने पर जब आस मुहम्मद और उनकी पत्नी की नींद खुली तो देखा कि उसके पांच बच्चे बेहोश पड़े हैं. वहीं बगल में दोनों हाथों में करीब तीस लीटर गैलन में इथर लिए चंदन मंडल खड़ा था. इनको देखते ही वह इन लोगों के तरफ भी इथर लेकर दौड़ा जिसके बाद इनके चिल्लाने पर ग्रामीण इक्कठे हुए और चंदन मंडल को मौके पर पकड़ लिया. घर की स्थिति देख कर और जानकारी लेने के बाद लोगों ने चंदन की पिटाई शुरू कर दी. घायल पांचों बच्चों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. उनमें आस मुहम्मद की बेटी शहनाज(17 वर्ष), अफसाना (15 वर्ष), जोहाना (11 वर्ष) और बेटे यूसूफ (12 वर्ष) व बेलाल (07 वर्ष) शामिल हैं. इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उधर चोर की पिटाई के दौरान ही मामले की सूचना पर धनौती पुलिस पहुंची. तब तक चंदन की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. वहीं मुफस्सिल इंस्पेक्टर ललन कुमार व एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने मामले की जांच की. एएसपी ने बताया कि मृत युवक बंगाल का रहने वाला बताया जाता है. वह करीब दस वर्षों तक मुजाहिदपुर में क्वेक चिकित्सक का काम किया था. लेकिन इधर पांच वर्षों से यहां नहीं रह रहा था. फिर कैसे तीस लीटर इथर लेकर आस मुहम्मद के घर पहुंचा इसकी जांच की जा रही है. इधर चौकीदार के बयान पर 50 अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें