16वीं बिहार विधानसभा : 32 फीसदी सदस्यों के पास है हथियार34 के पास एक -एक, जबकि 30 ने रखे हैं दो-दो हथियार दो महिला विधायकों के पास भी है आर्म्सएक दर्जन विधायकों के पास है तीन-तीन हथियारआरके नीरद,पटना 16वीं बिहार विधानसभा के 32 फीसदी सदस्यों के हथियार हैं. 243 सदस्यों वाली विधानसभा के 78 सदस्यों के पास 138 हथियार हैं. इनमें से 34 के पास एक-एक हथियार है, जबकि 30 ने दो-दो हथियार रखे हैं. 13 विधायकों के पास तीन-तीन, जबकि एक के पास पांच हथियार हैं. ये हथियार खुद विधायक या उनके पति/पत्नी के नाम पर या दोनों के नाम पर हैं. इस बार 28 महिला विधायक निर्वाचित हुई हैं. उनमें से दो के पास अपने नाम पर और दो पास उनके पति के नाम पर हथियार हैं. महिला विधायकों या उनके पति के नाम पर हथियार होने के मामले में राजद, कांग्रेस, जदयू और भाजपा चारों प्रमुख दल शामिल हैं. राजद की बिहपुर विधायक वर्षा रानी के पति पास पिस्टल और राइफल दोनों हैं. जदयू की खगड़िया विधायक पूनम देवी और भापजा की दानापुर विधायक आशा देवी के पास केवल एक-एक राइफल है. कांग्रेस की गोविंदपुर विधायक पूर्णिमा देवी के पास अपने नाम पर तो कोई हथियार नहीं है, लेकिन उनके पति के नाम पर रिवाॅल्वर, राइफल और बंदूक तीनों है.पति-पत्नी के पास हथियार दो विधायकों ने अपनी पत्नियों के नाम भी हथियार लिया है. इनमें डुमरांव के जदयू विधायक ददन यादव आगे हैं. उनके खुद के नाम पर एक राइफल और एक पिस्तौल है, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर दो राइफल और एक रिवाॅल्वर है. सिमरी बख्तियारपुर के जदयू विधायक दिनेशचंद्र मंडल के खुद के नाम एक राइफल और एक रिवाॅल्वर है, जबकि उनकी पत्नी के पास एक रिवाल्वर. दो हथियार रखनेवालों में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी हैं. उनके पास एक बंदूक और एक राइफल है. विधायकों द्वारा चुनाव आयोग के समक्ष दायर शपथ-पत्रों के विवरण से यह पता चलता है कि उनकी पहली पसंद राइफल है. 37 विधायकों ने दूसरे हथियारों के साथ राइफल भी रखा है, जबकि 32 के पास केवल राइफल हैं. विधायकों के पास हथियार के तौर पर सबसे ज्यादा राइफल (69) हैं. दूसरी पसंद रिवाल्वर है. 32 विधायकों ने अपने पास रिवाल्वर रखा है. 20 विधायकों के पास बंदूके (22) हैं, जबकि 15 के पास पिस्टल. बंदूक, राइफल और पिस्टल तीनों हथियार रखने वाले विधायकों की संख्या 12 है, जबकि राइफल के साथ-ससथ रिवाॅल्वर या पिस्टल रखनेवाले विधायक 24 हैं. राइफल और बंदूक रखनेवाले चार और बंदक के साथ रिवाॅल्वर रखनेवाले दो विधायक हैं. राजदसबसे ज्यादा 46 हथियार राजद विधायकों के पास है. इसके 80 में से 26 विधायकों के पास हथियार हैं. 12 के पास एक -एक, आठ के पास दो-दो और छह के पास तीन-तीन हथियार हैं. तीन हथियार रखनेवालों में अब्दुल बारी सिद्दीकी भी हैं. इसके खुद के नाम पर एक बंदूक, एक रिवाॅल्वर और एक राइफल है.जदयू हथियार के मामले में जदयू दूसरे स्थान पर है. इसके 71 में से 24 विधायकों के पास 41 हथियर हैं. इस पार्टी में सबसे ज्यादा हथियार डुमरांव विधायक ददन यादव और उनकी पत्नी के पास हैं. इनके पास कुल तीन राइफल, एक पिस्तौल और एक रिवाॅल्वर है. इसके 12 विधायकों के पास एक-एक, नौ के पास दो-दो, दो के पास तीन-तीन और एक के पास पांच हथियार हैं.भाजपाभाजपा के 53 में से 21 विधायक हथियार रखते हैं. इनके पास कुल 38 हथियार हैं. 11 विधायकों के पास एक-एक, नौ के पास दो-दो और तीन के पास तीन-तीन हथियार हैं. इस पार्टी के गया टाउन के विधायक प्रेम कुमार के पास राइफल, बंदूक और रिवाॅल्वर तीनों हैं.कांग्रेसकांग्रेस के 27 में से तीन विधायक हथियार वाले हैं. इनके पास छह हथियार हैं. दो के पास एक-एक, जबकि एक विधायक पूर्णिमा देवी (गोविंदपुर) के पति के तीन हथियार हैं. इनके पास रिवाॅल्वर, बंदूक और पिस्टल है.विधायक®हथियार34®®सिंगल आर्म्स30®®डबल्स आर्म्स13®®ट्रिपल आर्म्स01®®पांच आर्म्सहथियार®संख्याराइफल®69बंदूक®22रिवाॅल्वर®32पिस्टल®15हथियार रखने वाले विधायकों की दलवार स्थितिदल®®विधायक®हथियारराजद®26®46जदयू®24®41भाजपा®21®38कांग्रेस®3®6हम®®1®2लोजपा®2®2रालोसपा®1®3कुल®®78®138
16वीं बिहार विधानसभा : 32 फीसदी सदस्यों के पास है हथियार
16वीं बिहार विधानसभा : 32 फीसदी सदस्यों के पास है हथियार34 के पास एक -एक, जबकि 30 ने रखे हैं दो-दो हथियार दो महिला विधायकों के पास भी है आर्म्सएक दर्जन विधायकों के पास है तीन-तीन हथियारआरके नीरद,पटना 16वीं बिहार विधानसभा के 32 फीसदी सदस्यों के हथियार हैं. 243 सदस्यों वाली विधानसभा के 78 सदस्यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement